Bigg Boss 13: शो की शुरुआत से पहले सलमान ने माधुरी को घुमाया बिग बॉस का घर, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 13: शो की शुरुआत से पहले सलमान ने माधुरी को घुमाया बिग बॉस का घर, वीडियो वायरल

प्रोमो वीडियो में सलमान खान माधुरी दीक्षित को ‘बिग बॉस’ का घर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

टीवी जगत का हिट और विवादित शो बिग बॉस – 13 कल यानि 29 सितम्बर ऑन एयर होने जा रहा है और फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सलमान खान के प्रीमियर में कई नामी हस्तियां बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी। 
1569668222 100
आपको बात दें शो शुरू होने से पहले सलमान खान कलर्स पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘डांस डीवाने 2’ से भी जुड़ेंगे। हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। 
1569668228 101
इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान माधुरी दीक्षित को ‘बिग बॉस’ का घर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते है बिग बॉस के घर में सलमान माधुरी को घर के अलग अलग हिस्सों में घुमाते हुए नजर आ रहे है। किचन के एरिया में पहुंचकर सलमान से माधुरी कहती है,”यहां पर किसी के आइडिया की खिचड़ी पकती है या किसी की दाल गलती है।’

1569668235 102

 
घूमते हुए सलमान और माधुरी ‘हम आपके हैं कौन फिल्म’ के गुलेल वाले सीन को भी रीक्रिएट करते दिखाई देते है। साथ ही दोनों सितारे ‘देखा है पहली बार’ और ‘आज की पार्टी मेरी तरफ से’ गाने पर थिरकते हुए भी नज़ारे आये। कलर्स टीवी ने ये इस परमो को शेयर करते हुए लिखा है :  ‘जब सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने किया बिग बॉस के घर का विजिट, हर कॉर्नर में लगाया डांस वाला ट्विस्ट।’ 

डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 2’ का आज ग्रैंड फिनाले है जिसमे सलमान खान अपने शो बिग बॉस को प्रमोट करते भी दिखाई देंगे। माधुरी इस शो में जज है। कुछ दिन पहले बिग बॉस का एक और प्रोमो रिलीज़ किया गया था जिसमे सलमान खान ने मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन पर  बिग बॉस को लांच किया था। 
1569668241 103
कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमे अमीषा पटेल लाल रंग की ड्रेस पहने बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही है। अमीषा इस वीडियो में कह रही है , “किसकी बनूंगी हमराज और किसके खोलूंगी राज। आ रही हूं बिग बॉस के घर ऐसे अवतार में, सबकी बंद हो जाएगी आवाज।” 
1569668532 106

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।