Salman Khan ने Shehnaaz Gill को दी मूव ऑन करने की सलाह, Sidharth Shukla की ओर है ये इशारा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan ने Shehnaaz Gill को दी मूव ऑन करने की सलाह, Sidharth Shukla की ओर है ये इशारा?

सलमान ने शहनाज गिल को सबके सामने मूव ऑन होने के लिए कहा। सलमान खान की ये बात

सिनेमाघरों में जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस दौरान कई सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव और भूमिका चावला भी दिखाई दिए। इवेंट में प्रेस ने सलमान खान और बाकी सभी सेलेब्स से कई मज़ेदार सवाल किए। 
1681192393 thequint 2f2023 04 2f87df8e94 3304 4718 9af8 86415dd3370d 2fwhatsapp image 2023 04 10 at 10 42 43 pm 1
लेकिन सबका ध्यान एक ही बात ने खिंचा जब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने शहनाज गिल को एक सलाह दी। दरअसल, सलमान ने शहनाज गिल को सबके सामने मूव ऑन होने के लिए कहा। आपको बता दें, शहनाज गिल जल्द ही सलमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। सलमान खान और शहनाज गिल का रिश्ता काफी गहरा है। भाईजान कई मौकों पर शहनाज का ख्याल रखते और उन्हें प्रोटेक्ट करते नज़र आए हैं। 
1681192406 salman 2023 04 10t225142.332
वहीं, अब इवेंट में शहनाज से पूछा गया कि क्या वो खुद को बड़े पर्दे पर देखने के लिए नर्वस हैं? तो सलमान बीच में बात काटते हुए कहते हैं, ‘शहनाज मैं तो चाहता हूं तुम मूव ऑन कर जाओ, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है… और ये सब चीजें मैं नोटिस करता हूं… अपने बारे में नोटिस करता हूं तो… मुझे अब ज्यादा बोलना नहीं चाहिए।’ 

वहीं, सलमान खान की ये बात सुनकर एक बार तो शहनाज चौंक गईं। हालांकि, फिर वो हंसती हुई नजर आईं। अब सलमान ने जो शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह दी है उसे सुनकर लोगों को यही लग रहा है कि यहां सलमान का इशारा सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ है।

1681192509 article 2021924419090968949000
दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज हर मौके पर उन्हें याद करती हुई नज़र आती हैं। हाल ही मे उन्होंने खुद की ग्रूमिंग का क्रेडिट भी सिद्धार्थ को ही दिया था। इसके अलावा वो कई इंटरव्यू में भी सिद्धार्थ को याद करती हुई दिख ही जाती हैं। वहीं, अब इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और सभी सलमान खान की बात से सहमत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।