सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म् के ट्रेलर रिलीज का इंतजार फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे थे। ट्रेलर को दर्शकों से मिले-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 10 अप्रैल को मेकर्स ने एक शानदार ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा था, जहां सलमान खान के अलावा फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। इवेंट से सलमान खान का शर्ट उतारे हुए वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
सलमान खान की फिल्म हो और एक्शन ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में भी भाईजान जमकर एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। पिछले काफी वक्त से लोगों का कहना है कि फिल्मों में सलमान खान के एब्स VFX के जरिए बनाए जाते हैं ऐसे में सलमान ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन सभी लोगों की बोलती बंद कर दी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में सलमान अपनी शर्ट के बटन खोलते है और वहां मौजूद सभी लोगों को अपने एब्स दिखाते हैं। सलमान जैसे ही शर्ट के बटन खोलना शुरू करते है, वैसे ही वहां मौजूद लोग तालियां और सीटियां बजाने लगते हैं।
बता दें कि इवेंट में सलमान कहते है कि ‘सबको लगता है कि फिल्म में VFX का कमाल है, लेकिन ये असली है। अभी चार है, फिर चार से छह होंगे।’ भाईजान की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं। सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और सुपरस्टार फैंस वीडियो पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं।
सलमान खान के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स दिल खोलकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई अपने एब्स पब्लिक में दिखा रहे हैं। ये पूरी तरह से ओरिजिनल है और इसमें कोई VFX नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘57 की उम्र में किसी भी एक्टर के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि पब्लिक इवेंट में फैंस के कहने पर एब्स दिखाए, ये मात्र मेगास्टार सलमान ही कर सकते हैं। किसी को ट्रोल करने में क्या ही जाता है। इस उम्र में अगर कोई इतना मेंटेन कर सके, उसे तब बोलना चाहिए।’