Salman Khan के एब्स पर नहीं आया लोगों को यकीन तो भरी महफिल में भाईजान ने खोल डाले शर्ट के बटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan के एब्स पर नहीं आया लोगों को यकीन तो भरी महफिल में भाईजान ने खोल डाले शर्ट के बटन

किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में भी भाईजान जमकर एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं।

सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म् के ट्रेलर रिलीज का इंतजार फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे थे। ट्रेलर को दर्शकों से मिले-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 10 अप्रैल को मेकर्स ने एक शानदार ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा था, जहां सलमान खान के अलावा फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। इवेंट से सलमान खान का शर्ट उतारे हुए वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
1681210456 db559fb3 34e2 4130 bd66 d6d47ea5d256
सलमान खान की फिल्म हो और एक्शन ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में भी भाईजान जमकर एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। पिछले काफी वक्त से लोगों का कहना है कि फिल्मों में सलमान खान के एब्स VFX के जरिए बनाए जाते हैं ऐसे में सलमान ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन सभी लोगों की बोलती बंद कर दी।
1681210466 whatsapp image 2023 04 11 at 16.23.34
दरअसल, सोशल मीडिया पर किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में सलमान अपनी शर्ट के बटन खोलते है और वहां मौजूद सभी लोगों को अपने एब्स दिखाते हैं। सलमान जैसे ही शर्ट के बटन खोलना शुरू करते है, वैसे ही वहां मौजूद लोग तालियां और सीटियां बजाने लगते हैं।

बता दें कि इवेंट में सलमान कहते है कि ‘सबको लगता है कि फिल्म में VFX का कमाल है, लेकिन ये असली है। अभी चार है, फिर चार से छह होंगे।’ भाईजान की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं। सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और सुपरस्टार फैंस वीडियो पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं।

1681210560 78d6adf2 6e07 45b5 937a ff96dee8d1fb
1681210567 d3f6f37d f977 45fd b88c 2116f524fe17
सलमान खान के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स दिल खोलकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई अपने एब्स पब्लिक में दिखा रहे हैं। ये पूरी तरह से ओरिजिनल है और इसमें कोई VFX नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘57 की उम्र में किसी भी एक्टर के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि पब्लिक इवेंट में फैंस के कहने पर एब्स दिखाए, ये मात्र मेगास्टार सलमान ही कर सकते हैं। किसी को ट्रोल करने में क्या ही जाता है। इस उम्र में अगर कोई इतना मेंटेन कर सके, उसे तब बोलना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।