भाभी जी की जिंदगी से संकट के बादल छटे, सलमान बनाएंगेे उनका करियर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाभी जी की जिंदगी से संकट के बादल छटे, सलमान बनाएंगेे उनका करियर

NULL

बिग बॉस-11 की विनर शिल्पा शिंदे के सितारे बुलंदियों पर हैं। करियर में काफी मुश्किल दौर देखने के बाद मानो अब उनके सभी रास्ते खुल गए हैं। टीवी पर बैन की वजह से दो साल तक वह घर पर बैठी रहीं, लेकिन अब भाबीजी की जिंदगी से संकट के बादल छट चुके हैं। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि शिल्पा को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए खुद सलमान खान ने हाथ आगे बढ़ाया है।

Salman Shinde

यह तो किसी से छिपा नहीं है कि इस साल बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट में से सलमान शिल्पा को पसंद करते थे। अक्सर उन्हें शिल्पा की तरफदारी करते देखा गया। अपनी चहती कंटेस्टेंट के लिए अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो दर्शाता है कि वह शिल्पा का करियर सेट करने में लगे हैं।

Salman Shinde2

सलमान ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों में उनकी मदद करने का ऑफर किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मेरे ज्यादातर कानूनी मामले निपट चुके हैं। बिग बॉस शो के बाद सलमान ने मुझसे पूछा कि क्या मेरा कोई केस बचा हुआ है? अगर कोई केस पेंडिंग है तो वो मेरी मदद कर सकते हैं।

Salman Shinde3

शिल्पा ने आगे बोलते हुए कहा, जब मैं पुराने विवाद की वजह से काफी परेशान थी तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं सलमान खान से जाकर बात करूं, वो मेरी मदद जरूर करेंगे। शिल्पा ने कहा, उस समय मैं सलमान को नहीं जानती थी, लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इतने बड़े सुपरस्टार ने खुद मुझसे इस बारे में आकर पूछा और मदद का भरोसा दिया।

Salman Shinde4

रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा ने दबंग खान की तारीफ करते हुए कहा कि बिग बॉस में सलमान अकेले ऐसे इंसान थे जिन्होंने मेरा साथ दिया। जबकि हितेन तेजवानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा ने मुझसे किनारा कर लिया था।

Salman Shinde5

बिग बॉस के बाद अपने प्लान्स के बारे में खुलासा करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि उनका आधा समय फैंस का शुक्रिया अदा करने में जाएगा। फिर मैं होलीडे पर जाऊंगी। मैंने बहुत काम किया है बिग बॉस के घर में।

Salman Shinde6

बता दें कि फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया। हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे। शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। सीजन की शुरूआत से ही शिल्पा मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है।

Salman Shinde7

टीवी जगत से कई सेलेब्स ने शिल्पा शिंदे को सपोर्ट किया था। उनकी बिग बॉस जर्नी को लोगों ने शानदार और खूबसूरत बताया। अब जब वह बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ घर से बाहर आ चुकी हैं तो सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बधाइयों का ताता थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।