फिल्म की धुंआधार कमाई के बाद इस तरह क्रिसमस एक-साथ मनाते नजर आए सलमान-कैटरीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म की धुंआधार कमाई के बाद इस तरह क्रिसमस एक-साथ मनाते नजर आए सलमान-कैटरीना

NULL

शुक्रवार को बॉक्स ऑफीस पर एक नई फिल्म रिलीज होती है। बॉलीवुड के हर सितारों के लिए शुक्रवार कभी खुशी लाता है तो कभी गम लाता है। इस हफ्ते का शुक्रवार बॉलीवुड के दंबग खान सलमान खान के लिए राहत लेकर आया है। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और बहुत प्यार भी मिल रहा है।

2 675

यह फिल्म हर रोज धमाकेदार कमाई करती जा रही है। यह तो आप जानते ही होंगे कि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘ट्यूबलाइट‘ फ्लॉप हो गई थी। जब ऐसे में टाइगर जिंदा है को दर्शकों ने पसंद किया तो फिर तो यह सेलिब्रेशन वाली ही बात है। सलमान खान ने अपने फैंस से मुलाकात की और दर्शकों के इस प्यार से वह बेहद ही खुश हैं कि उन्होंने अपनी यह खुशी क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस के साथ बांटी।

Salman & Katrina

बता दें कि सलमान ने अपना क्रिसमस डे फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ के साथ सेलिब्रेट किया। सलमान ने अपने फैंस को एक वीडियो के जरिए क्रिसमस डे विश किया।

Merry Xmas from Tiger and Zoya …

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान और कैटरीना के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और हर तरफ से फिल्म को मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

Merry#christmas2017 #thanks#for#all#the#love May God bless us all love peace and brotherhood

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

फिल्म टाइगर जिंदा है ने तीन दिन के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ का बिजेनस कर लिया है। वहीं विदेशों की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 43 करोड़ का बिजेनस कर लिया है। फिर तो क्रिसमस पर सलमान खान के लिए दो डबल सेलिब्रेशन होना ही था।

Salman & Katrina

इस क्रिसमस पर सलमान ने कैटरीना कैफ के साथ मनाया और सेल्फी भी ली जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैंस को टाइगर और जोया की यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं।

Salman & Katrina

आपको बता दें कि अली अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म ने रविवार को 45.53 करोड़ का बिजेनस किया है। अगर बात करें घरेलू बॉक्स ऑफिस की तो इस फिल्म ने तीन दिनों में 114.93 करोड़ के इस जादुई आंकड़े को पार करने में कामयाबी हासिल की है।

tiger zinda hai

बता दें कि फिल्म को देश में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ का सीक्कल है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं।

tiger zinda hai

 एक था टाइगर’ का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है। इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।