इस एक्टर के साथ सलमान की थी ऐसी जोड़ी जो परदे पर आते ही गूंज उठी तालियों की आवाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्टर के साथ सलमान की थी ऐसी जोड़ी जो परदे पर आते ही गूंज उठी तालियों की आवाज

NULL

बॉलीवुड की मन पंसदीदा जोडिय़ां जब ऑन-स्क्रीन पर आती है तो मानो सबके दिल थम जाते हैं लेकिन जिन जोडिय़ों का सबसे ज्यादा नाम लिया जाता है तो उनमें सबसे पहले नाम आता है शाहरूख-काजोल,शाहरूख-रानी या फिर यंू कहे कि सलमान-करिश्मा,गोविंदा-करिश्मा का आता है।

2 87

लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में एक जोड़ी ऐसी भी रही जिसे परदे पर देखते ही लोगों की तालियों कि गूंज उठती एंव सीटी बजाकर उन जोड़ी का स्वागत करते थे। आपको बता दें यह जोड़ी किसी और की नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता दंबग खान और सबके दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत आदाकार श्रीदेवी की हैं।

3 56

4 55

जी हां उस समय में बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी थी और जबकि उस वक्त सलमान ने अपने कैरियर की शुरूआत ही कि थी और फिल्मों की दुनिया में सलमान खान ने अपने कदम रखे ही थे। लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा कि श्रीदेवी और सलमान खान को एक साथ फिल्म में कास्ट किया गया ।

5 36

ये फिल्म थी ‘चंद्रमुखी’। ये फिल्म तो चली नहीं लेकिन इसमें सलमान और श्रीदेवी की जोड़ी और उनकी केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया।

6 18

इसके बाद से ही सलमान और श्रीदेवी की जोड़ी सुपहिट जोड़ी बन गई। एक फिल्म फ्लॉप होने के बाद साल 1994 में ही सलमान की एक और फिल्म रिलीज हुई थी जो फिल्म थी ‘हम आपके हैं कौन’ और इसी फिल्म के आने से सलमान की तो जैसे लौटारी ही निकाल पड़ी हो।

1 113

यह फिम सलमान के लिए ब्लॉकबस्टर रही और उसके बाद से ही सलमान की परफॉर्मेस को भी बहुत सराहा गया।

7 11

इसके बाद सलमान और श्रीदेवी की जोड़ी ‘चांद का टुकड़ा’ में दिखाई दी और इस फिल्म में इस जोड़ी ने जो रंग जमाया वो सभी देखते रह गए। आज भी सलमान और श्रीदेवी की जोड़ी के लाखों लोग दिवाने हैं।

1 114

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।