सलमान और ऐश्‍वर्या ने फिल्म पद्मावती में काम करने की सहमति कर ली थी ,लेकिन हो गया कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान और ऐश्‍वर्या ने फिल्म पद्मावती में काम करने की सहमति कर ली थी ,लेकिन हो गया कुछ ऐसा

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी पीरियड फिल्मों को लेकर काफी ही चर्चा में रहते हैं। संजय लीला भंसाली पीरियड फिल्म पद्मावती बना रहे हैं। इस पीरियड फिल्म को संजय लीला भंसाली काफी समय से बनाना चाहते थे। इस फिल्म की स्टोरी पर संजय ने काफी समय पहले ही काम कर लिया था। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की संजय लीला भंसाली यह फिल्म सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बनाना चाहते थे।

4j 36

सलमान और ऐश्वर्या दोनों ने ही फिल्म पद्मावती में काम करने की सहमति भी कर दी थी लेकिन ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली के सामने ऐसी शर्त रख दी की इसके बाद फिल्म ही नहीं बन पाई।

4 360

संजय लीला भंसाली ने दुबारा से इस फिल्म को बनाने का सोचा और वह अब इस फिल्म को रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को लेकर फिल्म बना रहे हैं।

5 212

बता दें कि जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म पद्मावती बनाने का सोचा था उस वक्त ही सलमान और ऐश्वर्या के बीच दरारे आ गईं थी। ऐश्वर्या ने भंसाली के आगे अपनी एक ऐसी शर्त भी रख दी थी जो फिल्म बनने में और भी मुश्किल हो रही थी।

6 135

एश्वर्या ने भंसाली के आगे यह शर्त रख थी कि वह एक ही शर्त पर काम करेंगी कि फिल्म में सलमान को अलाउद्दीन खिलजी का रोल दिया जाए। मतलब इस फिल्म में सलमान विलेन का किरदार निभाएं। क्योंकि इस वजह से फिल्म में सलमान और एश्वर्या का एक-साथ कोई भी सीन नहीं आता।

7 82

 

जब संजय लीला भंसाली ने सलमान को एश्वर्या की इस शर्त के बारे में बताया तो उन्होंने काम करने सेमना कर दिया। यह सारी बात कि वजह से बॉलीवुड के पॉपुलर कपल को लेकर पद्मावती नहीं बन पाई।

9 35

संजय लीला भंसानी अब फिल्म पद्मावती बना रहे हैं और इस किरदार को दीपिका पादुकोण निभा रही हैं और दूसरी तरफ अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं।

10 17

दीपिका और रणवीर भी बॉलीवुड के चर्चति कपल्स हैं लेकिन इस फिल्म में दोनों का एक-साथ एक भी सीन नहीं है। दीपिका इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ इश्क लड़ाती नजर आईगी।

8 56

यह तो अब सब साफ हो गया है कि संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावती के लिए एश्वर्या और सलमान ही पहली पसंद रहे थे।

11 11

एश्वर्या और सलमान को लेकर भंसाली ने पहले फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ बना चुकेथे। और इस फिल्म के बाद से ही एश्वर्या और सलमान की अफेयर की भी बातें बॉलीवुड के गलीयारों में घूमी भी थी।

4 361

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।