फेमस सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 53 साल की उम्र में कोलकाता में
दुनिया को अलविदा कह दिया। केके की आवाज ऐसी थी कि हर किसी के दिल को छू जाती थी।
23 अगस्त 1970 को जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल
गानों के लिए अपनी आवाज दी है। अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले केके को
संगीत जगत में असली पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के
सुपरहिट गाने तड़प-तड़प से मिली थी।
यह गाना बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर फिल्माया
गया था। इस गाने को आज भी कोई भूला नहीं सकता है। इस गाने ने उस वक्त सारे रिकॉर्ड
तोड़ दिए थे। हर किसी जुबान पर बस एक इसी गाने के बोल रहते थे। इस गाने में केके
की दर्द भरी आवाज सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे।
इस गाने में इतना दर्द था कि फिल्म के लीड एक्टर्स सलमान और ऐश्वर्या तक गाने
को सुनकर रो पड़े थे। इतने सालों बाद भी आज भी इस गाने को सुनकर हर किसी की आंखों
में नमी आ जाती है। बता दें कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम की रिलीज के इतने सालों बाद
भी सलमान खान एक टीवी शो के दौरान इस गाने को सुनकर बुरी तरह रो पड़े थे। केके की आवाज
लोगों के ऊपर कुछ इस कदर जादू करती है कि हर कोई उनके गाने में खो जाता है।
साल 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम‘ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों
ने खूब प्यार दिया था। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे। खासतौर पर केके की
आवाज में ‘तड़प-तड़प के इस दिल से‘ गाने ने तो लोगों पर अपनी छाप छोड़ दी थी। ये छाप आज भी लोगों के दिलों उसी
तरह बरकरार है।
सबसे खास बात ये है कि केके ने संगीत की कहीं से कोई शिक्षा नहीं ली थी वह
म्यूजिक स्कूल बेशक गए जरूर थे,
लेकिन कुछ ही दिनों बाद
उन्होंने उसे छोड़ दिया था। इसके पीछे की वजह ये थी कि वह बॉलीवुड के फेमस गायक
किशोर कुमार के सबसे बड़े फैन थे और वो उनकी प्रेरणा भी थे।
किशोर कुमार ने कभी किसी म्यूजिक स्कूल का चेहरा तक नहीं देखा था इसक बावजूद
वह आज भी भारत के सबसे मशहूर गायकों में गिने जाते हैं साथ ही वह सभी संगीत
प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा भी माने जाते हैं। केके ने भी उनकी राह पर
चलते हुए म्यूजिक स्कूल छोड़ दिया और बिना किसी संगीत तालीम के करोड़ों लोगों के
दिलों में जगह बनाई।
भले ही आज वो इस दुनिया से चले गए हो लेकिन वह अपने गानों के जरिए हमेशा लोगों
के दिलों में जिंदा रहेंगे। केके ने यारों दोस्ती बड़ी हसीन है, तू ही मेरी शब है, तू ही मेरी शब है, आवारापन बंजारापन, मैंने दिल से कहा औक खुदा जाने के मैं फिदा हूं
जैसे तमाम गानों में अपनी आवाज दी थी।