केके का ये गाना सुनकर फूट-फूटकर रो पड़े थे सलमान-ऐश्वर्या, आज भी सुनते ही हो जाती है आंखे नम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केके का ये गाना सुनकर फूट-फूटकर रो पड़े थे सलमान-ऐश्वर्या, आज भी सुनते ही हो जाती है आंखे नम

फेमस सिंगर केके का 53 साल की उम्र में कोलकाता में दुनिया को अलविदा कह दिया। केके की

फेमस सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 53 साल की उम्र में कोलकाता में
दुनिया को अलविदा कह दिया। केके की आवाज ऐसी थी कि हर किसी के दिल को छू जाती थी।
23 अगस्त 1970 को जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी
, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल
गानों के लिए अपनी आवाज दी है। अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले केके को
संगीत जगत में असली पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के
सुपरहिट गाने तड़प-तड़प से मिली थी।

1654074396 kk (125)

यह गाना बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर फिल्माया
गया था। इस गाने को आज भी कोई भूला नहीं सकता है। इस गाने ने उस वक्त सारे रिकॉर्ड
तोड़ दिए थे। हर किसी जुबान पर बस एक इसी गाने के बोल रहते थे। इस गाने में केके
की दर्द भरी आवाज सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे।

इस गाने में इतना दर्द था कि फिल्म के लीड एक्टर्स सलमान और ऐश्वर्या तक गाने
को सुनकर रो पड़े थे। इतने सालों बाद भी आज भी इस गाने को सुनकर हर किसी की आंखों
में नमी आ जाती है। बता दें कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम की रिलीज के इतने सालों बाद
भी सलमान खान एक टीवी शो के दौरान इस गाने को सुनकर बुरी तरह रो पड़े थे। केके की आवाज
लोगों के ऊपर कुछ इस कदर जादू करती है कि हर कोई उनके गाने में खो जाता है।

साल 1999 में फिल्म हम दिल दे चुके सनम रिलीज  हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों
ने खूब प्यार दिया था। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे। खासतौर पर केके की
आवाज में
तड़प-तड़प के इस दिल सेगाने ने तो लोगों पर अपनी छाप छोड़ दी थी। ये छाप आज भी लोगों के दिलों उसी
तरह बरकरार है।

1654074428 kk wikimediacommons endeshow1 10622 1200

सबसे खास बात ये है कि केके ने संगीत की कहीं से कोई शिक्षा नहीं ली थी वह
म्यूजिक स्कूल बेशक गए जरूर थे
,
लेकिन कुछ ही दिनों बाद
उन्होंने उसे छोड़ दिया था। इसके पीछे की वजह ये थी कि वह बॉलीवुड के फेमस गायक
किशोर कुमार के सबसे बड़े फैन थे और वो उनकी प्रेरणा भी थे।

किशोर कुमार ने कभी किसी म्यूजिक स्कूल का चेहरा तक नहीं देखा था इसक बावजूद
वह आज भी भारत के सबसे मशहूर गायकों में गिने जाते हैं साथ ही वह सभी संगीत
प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा भी माने जाते हैं। केके ने भी उनकी राह पर
चलते हुए म्यूजिक स्कूल छोड़ दिया और बिना किसी संगीत तालीम के करोड़ों लोगों के
दिलों में जगह बनाई।

1654074447 1654020257 new project 2022 05 31t233359 673

भले ही आज वो इस दुनिया से चले गए हो लेकिन वह अपने गानों के जरिए हमेशा लोगों
के दिलों में जिंदा रहेंगे। केके ने यारों दोस्ती बड़ी हसीन है
, तू ही मेरी शब है, तू ही मेरी शब है, आवारापन बंजारापन, मैंने दिल से कहा औक खुदा जाने के मैं फिदा हूं
जैसे तमाम गानों में अपनी आवाज दी थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।