इस बड़ी वजह से नहीं कर पा रहे सलमान शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बड़ी वजह से नहीं कर पा रहे सलमान शादी

NULL

शायद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी इस सवाल का जवाब दे देकर थक गए होंगे की वो शादी कब करेंगे। ये सवाल उनसे हर प्रेस कांफ्रेंस और शो वगैरह में पुछा जाता है पर बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने सलमान की जिंदगी से जुड़े इस अहम् सवाल के राज़ से पर्दा उठा दिया है।

Rekha & Salman आईये जानते है की रेखा ने क्या कहा सलमान के बारे में। सलमान ने शादी क्यों नहीं की या सलमान शादी क्यों नहीं करना चाहते इस रहस्मयी सवाल का जवाब अपनी अदाओ से सब का दिल जितने वाली अभिनेत्री रेखा ने दे दिया है जब वो हाल ही में बिग बॉस के सेट पर पहुंची।

Rekha & Salman इस सवाल का जवाब रेखा ने “बिग बॉस” के सेट पर ही दे दिया है, एक एपिसोड में रेखा ने सलमान खान के साथ थी। इस शो में जब भी बात सलमान की शादी को लेकर आती थी तब रेखा ने बोला की इस सवाल का जवाब उनके पास है की सलमान ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है।

3 235इस पर रेखा ने कहा की जब सलमान खान करीब 4 से 5 साल के होंगे तब वे सुबह के समय बांद्रा के इलाके में मोर्निंग वोक करने के लिए जाती थी उस समय में “मान बाबा” (आपको बता दे की रेखा सलमान को प्यार से इस नाम से बुलाती थी) मेरे पीछे पीछे घुमने के लिए आते थे, बाद में घर पर लौटते वक्त सलमान अपनी माँ को बोला करते थे की वे बड़े हो कर मुझसे शादी करना चाहेंगे।

Rekha & Salman इसीलिए सलमान ने अभी तक शादी नहीं की है। शो के सेट पर सलमान ने रेखा के साथ खूब मस्ती की। सलमान अभिनेत्री रेखा की काफी इज़्ज़त करते है और उन्होंने कबूल किया की वो बचपन से रेखा को काफी पसंद करते थे।

Rekha साथ ही सलमान ने बताया की रेखा के अभिनय के वो पुराने फैन है। सलमान की शादी को लेकर रेखा ने जब ये जवाब दिया तो सलमान भी शरमाये बिना नहीं रह पाए थे।

Rekha & Salman हाँ इतना जरूर है की सलमान से क़ुबूल जरूर किया की रेखा पर उनका क्रश काफी पुराना है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।