सलीम मर्चेंट जल्द रिलीज़ करेंगे सिद्धू मूसेवाला का नया गाना Jaandi Vaar, गाने में दिखेगी सिद्धू की सोच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलीम मर्चेंट जल्द रिलीज़ करेंगे सिद्धू मूसेवाला का नया गाना Jaandi Vaar, गाने में दिखेगी सिद्धू की सोच

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज़ आप अब भी सुन सकते है। उनके पुराने गाने तो है ही, लेकिन अब उनका एक नया गाना रिलीज़ होने वाला है। आपको बता दे अपनी मौत से पहले सिद्धू कई गाने रिकॉर्ड कर चुके थे, जिन्हे अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है। एक- एक कर उनके उन रेकॉर्डेड गानो को अब रिलीज़ किया जा रहा है। 
1661498828 76789004 452042575504197 1408571762304111104 n
अब सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर ये अपडेट दिया है कि वो सिद्धू मूसेवाला का नया गाना अगले महीने रिलीज करेंगे। सलीम ने अपनी पोस्ट में ये भी कहा है कि इस गाने को रिलीज करने पर जो भी रेवेन्यू होगा उसका एक हिस्सा सिंगर के पेरेंट्स को दिया जायेगा। 
1661498838 indian punjabi singer sidhumoosewala shot dead 1653833872 6754
इंस्टाग्राम पर सलीम मर्चेंट ने अपने एक वीडियो के जरिए बताया कि उन्हें जब सिद्धू के बारे में पता चला कि कितने अच्छे गायक हैं और अपने लोगों के प्रति उनकी सोच कितनी नेक है तभी उन्होंने उनके गाने को कंपोज करने का फैसला लिया। सलीम ने इस वीडियो में कहा,’ ये गाना उन्होने सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान के साथ मिलकर तैयार किया था लेकिन अब ये गाना हम सिद्धू को ट्रिब्यूट के तौर पर रिलीज करने जा रहे हैं। ये गाना 2 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है।’ 

सलीम ने बताया कि ‘अक्सर लोग उन्हें पूछते थे कि जो गाना आपने पिछले साल सिद्धू मूसेवाला के साथ तैयार किया था वह कब रिलीज होने जा रहा है। सलीम ने कहा कि अब वो समय आ गया है। ये गाना जल्द ही उनके फैन्स के बीच होगा। इस गाने में आपको सिद्धू मूसेवाला की सोच की झलक देखने को मिलेगी।’

सलीम मर्चेंट के इस वीडियो को देखकर सिद्धू के फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। फैन्स सलीम के इस कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। बता दें, सलीम ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि से गाना बहुत ही शानदार इमोशनल नंबर है, इसे सिद्धू ने बहुत ही गहराई से गाया है, ये उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।