सलीम खान का खुलासा : सलमान के कमरे में चोर आराम से देखता रहा टीवी और सबसे समझा गेस्ट आया है ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलीम खान का खुलासा : सलमान के कमरे में चोर आराम से देखता रहा टीवी और सबसे समझा गेस्ट आया है !

सलमान खान का परिवार बॉलीवुड के नामी परिवारों में से एक है, जिनके घर के दरवाजे हर जरूरतमंद

सलमान खान का परिवार बॉलीवुड के नामी परिवारों में से एक है, जिनके घर के दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए हमेशा खुले रहे है। बड़ा परिवार होने के बावजूद खान फैमिली एक साथ रहती है और इनके घर लोगों का आना – जाना भी लगा रहता है। हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक चैट शो में खुलासा किया कि एक बार उनके घर एक चोर आया लेकिन किसी को पता नहीं चला और सबसे सोचा की वो भी मेहमान है। 
1587812098 1
सलीम खान ने बेहद मजेदार किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि उनके यहां आये दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है और बड़ी फैमिली होने के कारण ये जानना बेहद मुश्किल है कि मेहमान किसके बुलावे पर आये है या फिर किसने बुलाया है। सलीम खान ने बताया की ये किस्सा काफी पुराना है जब सलमान काफी यंग थे। 
1587812114 2
सलीम खान के मुताबिक़ चोर आधी रात के वक्त घर में घुसा और उसने कुछ नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। चोर सलमान के कमरे थे और सुबह किसी के आनेके बाद वो बीएड के नीचे छुप गया। किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया और कमरे में टीवी चलता देख चोर भी टीवी देखने में मगन हो गया। 
1587812126 3
चोर आराम से टीवी देखता रहा और किसी ने उससे ये नहीं पूछा की वो कौन है। सभी को लगा की वो भी गेस्ट है। सलमान ने सोचा कि वो अरबाज का दोस्त है और अरबाज ने सोचा की उसे सोहेल ने बुलाया है। आखिर में किसी ने जब चोर से पूछ लिया कि वो किस्से मिलने आया है तो उसने घबराकर बता दिया कि वो चोरी करने के लिए घर में आया था। 
1587812140 4
जब इसके बाद चोर को पकड़कर हिसाब किया गया तो उसने पूरी ईमानदारी के साथ बता दिया कि उसने खान फॅमिली के घर से क्या चुराया है और बाहर से वो क्या चुराकर लाया है।  बाद उसे पुलिस को सौंपने का फैसला किया गया। खान परिवार ने चोर से ये भी पूछा कि उसने खाना वगैरह खाया है या नहीं। 
1587812154 5
सलीम खान ने हंसते हुए बताया कि तीनों खान ब्रदर्स ने चोर को रस्सी से बाँधा पर उसके हाथ खुले छोड़ दिए थे। बाद में पुलिस आकर उसे ले गयी पर हमने चोर का अच्छे से ख्याल रखा। 
1587812169 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।