अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर बेल बॉटम फिल्म का गाना Sakiyan 2.0 रिलीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर बेल बॉटम फिल्म का गाना sakiyan 2.0 रिलीज

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेलबॉटम का गाना ‘सखियां 2.0’ रिलीज हो गया

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेलबॉटम का गाना ‘सखियां 2.0’ रिलीज हो गया है। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेलबॉटम जासूसी थ्रिलर है। बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म का दूसरा गाना सखियां 2.0 रिलीज हो गया है।
1628940249 10
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये गाना पोस्ट करके इसके कैप्शन में लिखा, सखियां 2.0 की वाइब्स आपको फील करवाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। ये सॉन्ग आउट हो चुका है। इस गाने में अक्षय के साथ वाणी कपूर का रोमांटिक डांस देखने मिल रहा है। यह गाना सखियां का रीमेक सॉन्ग है जिसे मनिंदर बटर और जारा खान ने आवाज दी है। गाने का कम्पोजिशन भी मनिंदर बटर का ही है।

बताया जा रहा है कि फिल्म बेल बॉटम वर्ष 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की एक असल घटना पर आधारित है। लगातार पांचवे हाईजैक के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था जिसका कोड नाम बेल बॉटम था। 
1628940275 untitled 3
इन हाइजैक में लगभग 210 यात्रियों को बंदी बनाया गया था। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। बेल बॉटम 19 अगस्त को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।