साजिद खान ने भाई वाजिद के नाम को बनाया अपना सरनेम, मुश्किल वक़्त में सलमान ने किया सपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साजिद खान ने भाई वाजिद के नाम को बनाया अपना सरनेम, मुश्किल वक़्त में सलमान ने किया सपोर्ट

साजिद खान ने अपने भाई वाजिद के नाम को अपना सरनेम बनाने का फैसला किया है। हाल ही

साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान का किडनी की बीमारी और कोविड-19 के चलते पिछले साल निधन हो गया था। तभी से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मायूसी सी छाई हुई है। लेकिन इसका सबसे गहरा असर हमे वाजिद के भाई साजिद खान पर देखने को मिला।  


1615894120 20589959 461594927536508 5619338363145289728 n

साजिद खान अक्सर अपने भाई को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं। हाल ही में साजिद ने वाजिद खान के नाम को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि मुश्किल समय में उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट किसने किया। बता दे, साजिद खान और वाजिद खान दो अलग-अलग इंसान हैं। लेकिन साजिद-वाजिद के रूप में उनकी हमेशा एक ही पहचान रही है। 


1615894145 919321 sajid wajid

दरअसल, साजिद खान ने अपने भाई वाजिद के नाम को अपना सरनेम बनाने का फैसला किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में साजिद खान ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे साजिद खान कहें, इसलिए मैंने वाजिद को अपना सरनेम मान लिया है। अब मेरा नाम साजिद-वाजिद है और यह अंत तक ऐसे ही रहेगा। वे शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, लेकिन मैं हर समय उसकी उपस्थिति को महसूस करता हूं। मैंने ऐसी धुनों की रचना शुरू कर दी है, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था और मुझे लगता है कि यह वाजिद की वजह से ही है। मुझे लगता है कि वाजिद उन समय में मेरे साथ होता है।’


1615894182 23421969 1791956201102587 568035714390818816 n

साजिद ने कहा कि, ‘मैं वाजिद के इतना करीब था कि सबके मना करने पर भी मैं पीपीई किट पहनकर उससे मिलने अस्पताल के आईसीयू में जाया करता था। एक समय ऐसा भी आया था कि जब मैंने सोचा अगर मुझे जाना है, तो मैं उसके साथ ही जाऊंगा। लेकिन उसे देखे बिना नहीं रह सकता। उसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है।’ 


1615894265 52917254 2079039895508582 300908541704296745 n

सपोर्ट करने की बात पर साजिद कहते हैं, ‘भाई को खोने के बाद मैंने सलमान भाई से कहा था कि मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब आग नहीं बची है। मेरा अब काम खत्म हो चुका है। उसके बाद से ही सलमान भाई मेरा बड़ा सपोर्ट बन गए हैं और उन्होंने मुझे मेरे मुश्किल दौर में संभाला है। आज मुझे जो कॉन्फिडेंस महसूस हो रहा है और मेरे अंदर की आग और भी ज्यादा हो गई है, उसकी वजह सलमान भाई ही हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।