रिलेशनशिप के मामले में साजिद खान ने संजू भाई को भी छोड़ा पीछे,350 गर्लफ्रेंड होने का किया दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलेशनशिप के मामले में साजिद खान ने संजू भाई को भी छोड़ा पीछे,350 गर्लफ्रेंड होने का किया दावा

बिग बॉस 16 के एक कंटेस्टेंट इन दिनों घर में तो नहीं लेकिन बिग बॉस के घर के

बिग बॉस 16 के एक कंटेस्टेंट इन दिनों घर में तो नहीं लेकिन बिग बॉस के घर के बहार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एक टाइम के महशूर निर्माता निर्देशक साजिद खान हैं। साजिद खान को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती हैं। हर एक साजिद को लेकर एक नया खुलासा होते रहता हैं। वही अब साजिद को लेकर एक खुलासा हुआ हैं।जहा साजिद ने खुद इस बात का कबूलनामा किया हैं की उनके 350 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। 
1665989099 117484239 1005077856593781 6184283391148993272 n
दरअसल सोशल मीडिया पर साजिद खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। ये वीडियो साजिद के पुराने इंटरव्यू की हैं। जिसमे साजिद ने अपनी लाइफ के कई राज से पर्दा हटाते हुए दिख रहे हैं। साजिद खान के वीडियो में वह गौहर खान के साथ अपने अफेयर की बात कर रहे हैं। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गौहर के साथ उनकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन काफी सारे लिंकअप्स की वजह से उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया और शादी नहीं हो सकी। 
1665989126 308946971 636704861177918 5016200635217020982 n
किरण जुनेजा के शो ‘कोशिश से कामयाबी तक’ में साजिद खान से गौहर खान से उनके अलग होने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने खुद को लेकर खुलासे किए। उन्होंने अपने लिए कहा, ‘मेरा कैरेक्टर ढीला था।इंटरव्यू में साजिद ने कहा, ‘उस वक्त मेरा कैरेक्टर ढीला था। मैं कई लड़कियों के साथ बाहर घूमता था और झूठ बोल रहा है। मैने कोई बदतमीजी नहीं की लेकिन हर लड़की को आई लव यू, विल यू मैरी मी कहता था। अब तक मेरी 350 शादी हो जानी चाहिए थी।’

वही अब साजिद के इस तरह के बयान सुनने के बाद वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। और कुछ यूजर को ये कहते दिख रहे हैं की लड़कियों के मामले में तो साजिद खान ने बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले संजय दत्त को भी पीछे छोड़ दिए हैं। 
1665989208 sajidkhanjpg
तो वही एक यूजर ने लिखा ‘साजिद भाई बड़ी बड़ी बातें बड़ापाव खाते’ वही इसी वीडियो में साजिद यह भी कहते हैं कि अरेंज मैरिज तभी काम करती है, जब दो लोग शादी के बाद अपने रिलेशन में दोस्ती का रिश्ता बना पाते हैं। प्योर लव स्टोरी उतार चढ़ाव से भरी होती है। खैर, यह किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।