18 साल की उम्र में Saiyami Kher को मिली फेस सर्जरी करवानी की सलाह, अब हुआ शॉकिंग खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल की उम्र में Saiyami Kher को मिली फेस सर्जरी करवानी की सलाह, अब हुआ शॉकिंग खुलासा!

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुवात की थी।

सैयामी खेर बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके काम के साथ-साथ उनकी नेचुरल खूबसूरती के लिए भी जान जाता है। सैयामी आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है। वहीं, अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘घूमर’ रिलीज़ होने वाली है जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया। वहीं, अब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा रिवील किया है जिसके बाद वो सुर्ख़ियों में छा गई हैं। 
1691147607 saiyami kher 4
आपको बता दें, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुवात की थी। यानी तेलगु और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का सिक्का चलता है और उनके करोड़ों चाहने वाले हैं।  इसी बीच अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का कला सच बाहर ला दिया है। उन्होंने अब वो सच बयां किया है, जो उनके मुताबिक हर न्यू कमर को फेस करना पड़ता है।
1691147554 2022 2$largeimg 546724684
ऐसे में अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं शुरुआत कर रही थी तो बहुत सारे लोग थे जिन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे लिप जॉब और यहां तक कि नाक की सर्जरी भी करानी चाहिए। मुझे लगता है कि 18 साल की लड़की को देने के लिए ये बहुत गलत सलाह है। ये ऐसा है जैसे आप जिस सोसाइटी में रह रहे हैं वो कोपरेट कर रहा है और आप जैसे हैं वैसे ही एक्सेप्ट कर रहा है। पर आप इंडस्ट्री के निमयों से साथ फिट नहीं बैठते। इन रूल्स ने सच में मुझे परेशान नहीं किया, लेकिन मुझे आशा है कि वे हमारे इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। हमें शोबिज में डाइवर्सिटी को एक्सेप्ट करने की जरूरत है।”
1691147569 saiyami kher 2
उनका कहना है कि अब इंडस्ट्री में बदलाव आ रहे हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब इन टॉक्सिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को खत्म करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने आगे कहा, “चीजें अब बेहतर हो रही हैं। अब ज़्यादा जागरूकता है और हम इन दिनों को हर चीज के संबंध में मना रहे हैं, जो फिल्मों में बहुत जरूरी है।” क्योंकि ये एक बड़ा माध्यम है जहां लोग आसानी से प्रभावित हो जाते हैं।
1691147583 saiyami kher 1670375642160 1670375664888 1670375664888
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने परिवार से मिले सपोर्ट पर कहा, “मुझे सिर्फ अपने परिवार और करीबी दोस्तों की राय की परवाह है। सिर्फ वो ऐसे लोग हैं, जिनकी राय सच में मायने रखती है। पॉजिटिव क्रिटिसिज़्म बहुत अच्छा है क्योंकि ये आपको बेहतर बनता है, लेकिन मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि वे मेरे आसपास थे क्योंकि उन्होंने मुश्किल समय में मुझे गले लगाया और मेरा सपोर्ट किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।