दिलीप कुमार के पोस्टर को हाथ लगाते ही रो पड़ी सायरा बानो, यूजर्स ने कहा- ‘आज के जमाने में...’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिलीप कुमार के पोस्टर को हाथ लगाते ही रो पड़ी सायरा बानो, यूजर्स ने कहा- ‘आज के जमाने में…’

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग और दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी 100वीं बर्थ

बॉलीवुड के ट्रेजेडी
किंग और
दिवंगत सुपरस्टार दिलीप
कुमार की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट
करने के लिए दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिलीप साहब
की फिल्मों की दोबारा से स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर सायरा बानो उन्हें याद कर
बेहद इमोशनल हो गई।

Saira Banu remembers falling in love with Dilip Kumar when she was just 12  years old | Filmfare.com

दिलीप कुमार और
सायरा बानो की शादी
1966 में हुई थी। उस
वक्त सायरा बानो 22 साल और दिलीप कुमार 44 साल के थे, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता
गया वैसे वैसै दोनों का प्यार परवान चढ़ता चला गया और एक वक्त ऐसा भी आ गया कि जब
लोग उनके प्यार की मिसाल देने लगे। ऐसे में आज दिलीप कुमार के 100वीं वर्षगांठ पर सायरा
बानो उन्हें याद कर भावुक हो गई।

दरअसल, हेरटेज
फाउंडेशन की तरफ से इस मौके पर
हीरो ऑफ हीरोज
फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया हैइस मौके पर उनकी
पत्नी सायरा बानो भी इस इवेंट में शामिल होती नजर आई। इस इंवेट के लिए सायरा बानो
ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था। इस इवेंट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है
। वायरल हो रहे इस वीडियो में सायरा बानो दिलीप कुमार के पोस्टर को छूकर उन्हें महसूस
करने की कोशिश करने लगी और ऐसे करने पर वो अपने आपको रोने से रोक नहीं पाई।

1670746223 screenshot 1

1670746230 screenshot 2

1670746237 screenshot 3

1670746245 screenshot 4

1670746253 screenshot 5

1670746260 screenshot 8


सायरा बानो की
आंखो से आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। उनके इस इमोशनल वीडियो को देखने के
बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कमेंट कर रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए
किसी यूजर ने लिखा
, ‘सच्चा प्यार
लफ्जों में बयां नहीं होता। बस हर अनकही बात में झलक जाता है
’, तो वहीं किसी ने लिखा, ‘इसे कहते हैं सच्चा प्यार। इसके साथ ही किसी ने लिखा, आज के जमाने में ऐसा प्यार ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगा

Passionate Love Story Of Dilip Kumar And Saira Banu » StarsUnfolded


बता दें कि लंबे समय तक बीमारे रहने के बाद 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन हो गया
था। दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरा बानो का ऐसा प्यार देखकर हर किसी का यहीं मानना
है कि सच्चा प्यार कभी नहीं मरता और इस बात को सायरा बानो ने सच करके दिखाया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।