दिलीप कुमार के निधन से उभर नहीं पाई सायरा बानो, बोली मैं बहुत दुखी हूं, कैसे मैं इन सबसे बाहर आऊं? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिलीप कुमार के निधन से उभर नहीं पाई सायरा बानो, बोली मैं बहुत दुखी हूं, कैसे मैं इन सबसे बाहर आऊं?

दिलीप कुमार का बीते साल निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश को झटका लगा था।

दिलीप कुमार का बीते साल निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश को झटका लगा था। वही एक्टर के निधन का सबसे बड़ा सदमा उनकी सायरा बानो को लगा था, जो अपने साहेब के जाने से पूरी तरह टूट गई है। कुछ दिनों से खबरे आ रही थी कि दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सायरा बानो किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं। धर्मेंद्र, मुमताज और शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उन सभी ने सायरा बानो को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की है, लेकिन किसी की उनसे बात नहीं हो पा रही है।
1649843433 veteran actor dilip kumar along with his wife saira banu file photo ians 1001199
जिसके चलते सभी लोग परेशान थे। लेकिन अब खुद सायरा बानो ने साहब दिलीप कुमार के जाने के बाद अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह अब तक उन्हें खोने के दर्द से उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए मीडिया से बातचीत की। 
1649843374 thequint 2019 12 0696f884 e46d 460f 85fe c4d7e2d9f063 whatsapp image 2019 12 10 at 4 27 04 pm
इस बातचीत के दौरान सायरा बानो ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। मैं इस लॉस से उभर नहीं पा रही हूं। कैसे मैं इन सबसे बाहर आऊं? मैं नहीं आ पा रही और मैं सब कर रही हूं खुश रहने के लिए। सब बहुत सही था, बस हम दोनों साथ थे। मैं दिलीप साहब के साथ घर में बैठती थी और ये मुझे बहुत पसंद था। खैर मैं वैसे भी बाहर जाने वाली या पार्टी में जाने वाली शख्स नहीं हूं। मैं बाहर नहीं जाना चाहती। पता नहीं कब तक ऐसा है, लेकिन फिलहाल मैं कहीं नहीं जा रही।’
1649843385 saira banu dilip singh main adobespark 1642033931
सायरा बानो ने आगे कहा, ‘ये बात सच है कि मैं लोगों के साथ घुलमिल नहीं रही हूं। शायद से जो बहुत खास हैं उनसे ही मिल रही हूं। मैं खुद को लकी मानती हूं कि लोगों को मेरी फिक्र है, लेकिन मैं इन दिनों खुद को प्रार्थना और मेडिटेशन में बिजी रखती हूं। मुझे पता है कई लोग इस तरह की स्थिति से गुजरते हैं और इस फेज से बाहर भी आते हैं, लेकिन मेरा साहब से एक मजबूत रिश्ता है। साहब एक बिलकुल अलग इंसान थे’।
1649843402 saira banu
बता दे, सायरा ने अपनी पूरी ज़िन्दगी दिलीप कुमार की सेवा की है। वह दिलीप को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ती थीं। यहां तक की दिलीप कुमार के आखिरी पलों में भी वह बस उन्हीं के पास रहीं। दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा अचानक से सबसे दूर चली गईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।