पहली बार सैफ और करीना के साथ अपने गाँव पटौदी पहुंचा तैमूर, झलक पाने दौड़ा गाँव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली बार सैफ और करीना के साथ अपने गाँव पटौदी पहुंचा तैमूर, झलक पाने दौड़ा गाँव

बीते दिनों सैफ अली खान और करीना अपने बेटे तैमूर को अपने पुश्तैनी गांव पटौदी घुमाने के लिए

अगर कोई पूछे सबसे मशहूर बॉलीवुड स्टार किड कौन है तो सबसे पहले तैमूर अली खान का नाम ही सामने आएगा। ये बता सही भी है की बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े बड़े सितारों को दिया है।

तैमूर

बीते दिनों सैफ अली खान और करीना अपने बेटे तैमूर को अपने पुश्तैनी गांव पटौदी घुमाने के लिए ले गए और अब पटौदी से कई शानदार वीडियोज और तस्वीरें आ रही है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वैसे तो तैमूर की कोई वीडियो या तस्वीर वायरल होना कोई नयी बात नहीं है पर इस बार मामला कुछ अलग है और इस बार तैमूर के साथ साथ सैफ और करीना का भी देसी अंदाज सामने आया।

जब तैमूर अपने गांव पटौदी पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए पूरा गांव दौड़ पड़ा। हर कोई तैमूर को करीब से देखना चाहता था। इस मौके पर सैफ तैमूर को कंधे पर बैठा कर गाँव घुमा रहे थे और करीना भी उनके साथ साथ थी।

 

View this post on Instagram

 

Our Prince #taimuralikhan with #saifalikhan and #kareenakapoorkhan at his home town Pataudi. Video shot by Shaniya Khan ?

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


आपको बता दें तैमूर के जन्म के बाद से ये पहला मौका है जब सैफ अली खान और करीना कपूर तैमूर को घुमाने के लिए गांव लेकर आये है। पटौदी के छोटे नवाब तैमूर स्विटजरलैंड, लंदन और पेरिस को घूम आये पर अपने गांव आने का मौका उन्हें पहली बार मिला।

 

View this post on Instagram

 

#saifalikhan #kareenakapoor #taimuralikhan ♥♥♥@poonamdamania @natasha.poonawalla @amuaroraofficial @pompyhans

A post shared by kareena kapoor fc (@kareenakapoorkhan_fc07) on


तैमूर की तस्वीरें और वीडियो देखकर यही लगता है की वो गांव की इन छुट्टियों को काफी एन्जॉय कर रहे थे। गांव के बछड़े के साथ खेलना और जमीन पर बैठे हुए तैमूर की वीडियोस खूब ट्रेंड कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kareena kapoor fc (@kareenakapoorkhan_fc07) on


तैमूर का पॉपुलैरिटी ग्राफ भले ही दिनोदिन बढ़ता जा रहा है पर सैफ और करीना ने कई इंटरव्यूज में कहा है की वो अपने बेटे को नार्मल बच्चे की तरह पालना चाहते है। स्टार किड या सेलिब्रिटी की तरह तैमूर के पास स्पेस की कमी नहीं होनी चाहिए पर तैमूर का आकर्षण लोगों को खींच ही लेता है।

 

View this post on Instagram

 

– Kareena, Saif and Taimur enjoying the village life in Pataudi #saifalikhan #kareenakapoor #taimuralikhan ♥♥♥

A post shared by kareena kapoor fc (@kareenakapoorkhan_fc07) on

इन 5 बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात का दर्द और खोया है अपना अजन्मा बच्चा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।