Saif Ali Khan की आंखों में आंसू आए थे अमृता सिंह के इस फैसले के बाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saif Ali Khan की आंखों में आंसू आए थे अमृता सिंह के इस फैसले के बाद

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Saif Ali Khan और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक बहुत साल पहले

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Saif Ali Khan और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक बहुत साल पहले हो चुका है। अब तो वह अपनी मौजूदा पत्नी करीना कपूर खान के साथ बहुत खुश हैं। खबरों की मानें तो सैफ और एक्स पत्नी अमृता और बच्चों को लेकर कई सारे बातें खुलकर सामने आ रही हैं।

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan ने अमृता को तलाक के तौर पर दिए थे 2.5 करोड़ रुपए

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan ने साल 2005 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अमृता को तलाक पर करोड़ों रुपए दिए थे। इसके अलावा सैफ ने यह भी बताया था कि वह हर महीने अमृता को एक लाख रूपए बेटे के लिए दिया करते थे।

Saif Ali Khan

वह अब तक देते थे जब तक इब्राहिम 18 साल के नहीं हो जाते। खबरों की मानें तो सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अमृता को 2.5 करोड़ रुपए दिए थे। इसके साथ ही वह 1 लाख रूपए हर महीने अपने बेटे के लिए दे रहे थे, जब तक वह 18 साल का न हो जाए।

Saif Ali Khan अपनी कमाई का पूरा पैसा बच्चों को देते थे

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan ने कहा था कि वह शाहरूख खान नहीं है कि उनके पास ऐसा पैसा हो। उन्होंने वादा किया था कि वह हमेशा पैसा देते रहेंगे। सैफ ने कहा था कि वह अपना वादा निभाते रहेंगे फिर चाहे कितनी ही मुश्किलों क्यों न आएं। मौ के बाद भी।

Saif Ali Khan

सैफ ने आगे कहा कि जो भीऐड से, स्टेज शो से या फिर फिल्मों से कमाया गया वह पैसा भी सारा बच्चों को जाएगा। ऐसे में अब उनके पास कुछ भी नहीं बचता था।

अमृता ने Saif Ali Khan पर कई आरोप भी लगाए थे

Saif Ali Khan

खबरों के अनुसार Saif Ali Khan का बंगला भी अमृता के नाम पर है। इसके अलावा यह भी सामने आया है कि सैफ की उस समय की गर्लफ्रैंड रोजा एक दो कमरों के फ्लैट में रहते थे। उस दौरान सैफ बहुत सुकून की जिंदगी बीताते थे।

Saif Ali Khan

इस बात का भी दावा किया गया था कि सैफ को अपने ऊपर बहुत लंबे समय बाद विश्वास आया था कि वह सेल्फवर्थ और वेल्यूएबल हैं। यह भी बातें सामने आईं थीं कि अमृता सैफ पर टैंट्रम्स शो करती थीं। इस दौरान उन्हें वर्थलेस कहा जाता था।

बच्चों की तस्वीर देखकर रोते थे Saif Ali Khan

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan ने कहा कि उनके बच्चों को उनसे मिलने नहीं दिया जाता था। वह उस दौरान बहुत दुखी थे। वह कहते हैं कि उनके बटुए में उनके बेटे की तस्वीर भी होती थी। वह तस्वीर को देखकर घंटों अक्सर रोया करते थे।

Saif Ali Khan

सैफ को बेटी सारा की भी बहुत याद आती थी। सारा और इब्राहिम दोनों ही अमृता सिंह के रिलेटिव्स के पास पले-बढ़े हैं। उस समय अमृता एक टीवी शो में भी काम कर रहीं थीं। तब उन्हें लगा था कि अमृता को ये करने की जरूरत नहीं क्योंकि सैफ उन्हें सपोर्ट कर रहे थे।

Saif Ali Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।