इंग्लैंड में बेगम करीना कपूर संग रोमांटिक हुए सैफ अली खान, बीच पर किस करते हुए फोटो आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड में बेगम करीना कपूर संग रोमांटिक हुए सैफ अली खान, बीच पर किस करते हुए फोटो आई सामने

इन दिनों करीना कपूर खान अपने डार्लिंग पति सैफ अली खान के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिता

बॉलीवुड की पसंदीदा
जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर इन दिनों
इंग्लैंड में वेकेशन मना रहे हैं। बी
टाउन दीवा करीना कपूर खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के
साथ अपनी हर अपडेट शेयर करती है। भले ही एक्ट्रेस इन दिनों वेकेशन पर गई है लेकिन
वहां से भी वह अपने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा जरुर कर रही हैं।

1656920448 kareena kapoor at toifa16

करीना की इसी अदा को
तो हर कोई दीवाना है, वह अपने हमेशा ही पेप्स से लेकर अपने फैंस का काफी ख्याल
रखती हैं। इसी बीच करीना और सैफ की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई है जिनमें कपल
समंदर किनारे बीच पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। अपने फेवरेट
जोड़ी को इस तरह प्यार में डूबे देख फैंस भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक
पा रहे हैं।

1656919888 276007061 777531703225814 2947600930111542279 n

कपल गोल सेट करते दिखे सैफ-करीना

1656919569 291709948 5371905512868855 1718441691124740377 n

करीना कपूर खान ने
अपने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरें शेयर की हैं।
जिसमें वह और सैफ समंदर किनारे रोमांटिक मूड में दिखाई दे
रहे हैं। पहली तस्वीर में करीना सेल्फी ले रही हैं और सैफ मुंह खोलकर कैमरे में
पोज दे रहे हैं। कपल एक साथ काफी क्यूट दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में
सैफ अपनी बेगम करीना के गाल पर किस करते दिख रहे हैं। तो वहीं लास्ट में करीना ने
अपनी नो मेकअप लुक दिखाते हुए सेल्फी पोस्ट की है। हालांकि अपने नोमेकअप लुक में
भी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

करीना ने कैप्शन में लिखा

इन तस्वीरों में करीना और सैफ दोनों ही विंटर्स जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे
हैं। वहीं करीना का फेस पर भी ठंड से रेडनेस दिखाई दे रही हैं। वहीं करीना कपूर
खान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
बीच पर जैकेट… और एक किस… द इंग्लिश चैनल… क्या
इंग्लैंड में गर्मी है
?’ एक्ट्रेस ने
अपने कैप्शन से जाहिर कर दिया है कि इंग्लैंड में काफी ठंड हो रखी है जिस वजह से
उन्होंने जैकेट पहन रखी है।

फैन्स के कमेंट्स

1656920038 screenshot 1

1656920045 screenshot 8

1656920049 screenshot 6

1656920053 screenshot 4

1656920058 screenshot 7

1656920065 screenshot 2

करीना और सैफ की
इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, ‘मेरे पसंदीदा कपल।दूसरे ने लिखा, ‘मेरी पसंदीदा लड़की। एक अन्य ने कहा, ‘दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस तस्वीरों पर हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए हैं। तो वहीं कुछ लोगों
ने करीना कपूर की बढ़ती उम्र को लेकर भी मजाक बनाते हुए कॉमेंट किए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।