Saif Ali Khan ने नहीं देखी Vidya Balan की The Dirty Picture! वाइफ Kareena Kapoor है इसकी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saif Ali Khan ने नहीं देखी Vidya Balan की The Dirty Picture! वाइफ Kareena Kapoor है इसकी वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्याा बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ हिंदी सिनेमा की सफल फिल्मों में से एक है।लेकिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी फिल्मी करियर में वैसे तो कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन किया है। मगर विद्या स्टारर ‘द डर्टी पिक्चर’ का नाम उन फिल्मों में शुमार है जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘द डर्टी पिक्चर’ ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। मगर वहीं बॉलीवुड के ही एक एक्टर ने विद्या की इस फिल्म को लंबे वक्त तक नहीं देखा था।
1673684205 ab67616d0000b27354ab341c139cfe4dc15d2d39
बता दें कि बॉलीवुड के नवाब यानि सैफ अली खान ने एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को लॉन्ग टाइम तक नहीं देखा था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सैफ अली खान ने अपने एक डर की वजह से विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को ना देखने का मन बना लिया था। चलिए जानते है आखिर वो कौन सी वजह थी जिसकी वजह से सैफ ने ये फैसला किया था।
1673684215 wfewfe
दरअसल, सैफ के विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ना देखने और उसके पीछे की वजह का खुलासा एक्टर की वाइफ करीना कपूर खान ने किया था। एक इंटरव्यू के दौरान बेबो ने कहा था कि ‘मैं सैफ पर फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का देखने के दवाब डाल रही हूं, लेकिन वो इस फिल्म को न देखने को मन बनाए बैठे हैं। उनको इस बात का डर था कि ऐसी फिल्म को देखकर कहीं मैं भी ये इस तरह की फिल्में करना न शुरू कर दूं।’
1673684329 317890612 1174325169842560 1799827857996073512 n
अपने एक इस डर के चलते लंबे वक्त तक सैफ अली खान ने विद्या की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को नहीं देखा था। भले ही सैफ ने विद्या स्टारर ‘द डर्टी पिक्चर’ को नहीं देखा हो। मगर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सिर्फ 18 करोड़ के बजट में बनी ‘द डर्टी पिक्चर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।
1673684371 3rf
‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेत्री विद्या बालन ने मशहूर एक्ट्रेस रहीं सिल्क स्मिता का रोल प्ले किया था। ‘द डर्टी पिक्चर’ की कहानी अपने दौर की फेमस अभिनेत्री सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड थी। विद्या के अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के अलावा एक्टर तुषार कपूर और इमरान हाशमी अहम रोल में थे। इस फिल्म में विद्या बालन का सबसे बोल्ड अवतार देखने को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।