साउथ सुपरस्टार Prabhas की वजह से Adipurush का प्रमोशन नहीं करेंगे Saif Ali Khan? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ सुपरस्टार Prabhas की वजह से Adipurush का प्रमोशन नहीं करेंगे Saif Ali Khan?

साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान, कृति सेनॉन और सनी सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। ‘रामायण’ पर आधारित आदिपुरुष पिछले लंबे समय से विवादों में फंसी हुई है।
1682506943 158579595 2954032988208544 4222429880503134756 n
कभी स्टार्स के लुक्स को लेकर तो कभी फिल्म के पोस्टर पर लेकर बवाल हो जाता है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। फिल्म 16  जून को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है ऐसे में फिल्म का प्रमोशन जल्द ही शुरु होने वाला है लेकिन खबरें है कि ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में एक्टर सैफ अली खान नदारत रहने वाले हैं।
1682506953 ee3
मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में शामिल नहीं होंगे और इसकी वजह उनकी फैमिली हॉलिडे ट्रिप को बताया जा रहा है। दरअसल प्रमोशन के दौरान ही सैफ अपने परिवार के साथ एनुअल हॉलीडे के लिए विदेश जाएंगे, जिसके कारण वो फिल्म के प्रमोशन को स्किप करेंगे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
1682507066 336820511 1614847938942089 6984606962135302950 n
खबर में ये भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन पूरी तरह से बाहुबली एक्टर प्रभास पर फोकस रखकर किया जाएगा। इस बारे में सूत्र ने बताया, “इस फिल्म के प्रमोशन की प्लानिंग फिलहाल निचले लेवल पर बनाई जा रही है। प्रमोशन पूरी तरह से प्रभास पर फोकस होगा। क्योंकि उनका किरदार भगवान श्रीराम से इंस्पायर है। प्रमोशन के लिए प्रभास ने मई में डेट्स दी हैं।”
1682507030 untitled project
‘आदिपुरुष’ में राम के किरदार में प्रभास और रावण के रोल में सैफ अली खान दिखने वाले हैं। वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनॉन माता सीता के रोल में नजर आएंगे। सोनू के टीटू की स्वीटी फेम सनी सिंह फिल्म में लक्ष्मण के रोल प्ले कर रह हैं। आदिपुरुष’ का पोस्टर और टीजर दोनों की रिलीज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।