सैफ अली खान ने कहा - शाहरुख खान ने 'लड़कियों का पीछा करने वाला स्टॉकर' के किरदार से बनाया करियर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ अली खान ने कहा – शाहरुख खान ने ‘लड़कियों का पीछा करने वाला स्टॉकर’ के किरदार से बनाया करियर !

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते है

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते है और कई अहम मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपना पक्ष रखा है। हाला ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने शाहरुख़ खान पर भी एक कमेंट कर दिया जो काफी सुर्ख़ियों में है। 
1570280298 01
सैफ अली खान का कहना है कि शाहरुख खान ने स्टॉकर यानी लड़कियों का पीछा करने वाले व्यक्ति का किरदार निभाकर शुरुआत में अपना करियर बनाया। अब इस कमेंट का शाहरुख़ खान पर क्या असर पड़ता है ये तो समय ही बताएगा पर सैफ अपनी बात पर टिके हुए है। 
1570280307 05
सैफ अली खान ने बॉलीवुड में स्टॉकर और उन पर आधारित किरदारों को लेकर खुलकर राय रखी। उन्होंने इस दौरान शाहरुख खान का भी उदाहरण दिया। सैफ ने कहा कि मेल स्टॉकर भारतीय फिल्मों में किसी शैली की तरह है। 
1570280316 06
उन्होंने इस बात पर हैरानी भी जताई कि कैसे ऐसे किरदारों पर आधारित कहानियों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सैफ ने इस क्षेणी में‘रांझना’में धनुष के किरदार और‘डर’में शाहरुख खान के किरदार को सामने रखा।
1570280327 03
 सैफ ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि शाहरुख ने स्टॉकर यानी लड़कियों का पीछा करने वाले के किरदार के दम पर शुरुआत में अपना करियर बनाया। उन्होने कहा पर्दे पर वह दिखाया जाता है जो मेकर्स को लगता है कि दर्शक देखना चाहते हैं। 
1570280332 04
सैफ ने आगे कहा ,’स्टॉकर के किरदारों को भी हॉलीवुड से कॉपी किया गया होगा क्योंकि बॉलीवुड में विदेशी फिल्मों को बहुत कॉपी किया जाता है। सैफ ने फिल्म‘बाजीगर’का भी उदाहरण दिया।’
1570280341 02
सैफ ने बताया कि इस फिल्म की कहानी ऑरिजनल नहीं थी, बल्कि यह हॉलीवुड फिल्म‘अ किस बिफोर डाइंग’की कहानी से प्रेरित थी, जिसमें एक शख्स बदला लेने के लिए घर में जगह बनाता है और फिर बेटियों को एक-एक कर मारता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।