बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कल देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे थे
इस हमले में सैफ को कई गहरी चोटे आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं
बॉलीवुड एक्टर और पटौदी परिवार के छोटे नवाब सैफ अली खान, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं
सैफ के पास पटौदी पैलेस के अलावा भी मुंबई और विदेश में कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं, उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में है
GQ India के मुताबिक, सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है, वहीं, करीना कपूर और सैफ की कम्बाइंड नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये है
उनके पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है, बांद्रा में उनका ऊंची इमारत सतगुरु शरण में है, यह अपार्टमेंट चार मंजिला है
10,000 स्क्वायर फीट में फैले इस लज्गरी हाउस को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, इसमें शानदार बेडरूम, बालकनी, म्यूजिक रूम, जिम और भी कई सुविधाएं हैं
इसी घर में सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं, इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है, इससे पहले वह करीना के साथ फॉर्च्यून हाइट्स में रहते थे
इस घर की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है, सैफ और करीना अक्सर अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं
इसके अलावा, सैफ और करीना के पास स्विटरजरलैंड में करोड़ो का घर भी है, वह लगभग 30 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं और फिल्म और ब्रांड एंडोस्मेंट से भी उनकी काफी कमाई होती है
सैफ अली खान के पास मर्सिडीज benz S क्लास 350d, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और Audi Q7 जैसी बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन है
सैफ को घड़ियों का काफी शौक है, इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, सैफ को पहली घड़ी उनके पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने दी थी
सैफ ने बताया था कि उन्हें घड़ियों का इतना शौक है कि कई बार वह दिन में तीन बार भी घड़ी बदल लेते हैं
उन्हें विंटेज घड़ियां खरीदने का भी काफी शौक है, उनके वॉच कलेक्शन में कई महंगी ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी