Saif Ali Khan Net Worth: ठाठ-बाठ से जिंदगी जीते हैं छोटे नवाब सैफ अली खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saif Ali Khan Net Worth: ठाठ-बाठ से जिंदगी जीते हैं छोटे नवाब सैफ अली खान

472376035179305432319933196832609311408698334n

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कल देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे थे

468444493179249827859933192826497669696609692n

इस हमले में सैफ को कई गहरी चोटे आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं

469739164 17926628603993319 4622977195186963556 n

बॉलीवुड एक्टर और पटौदी परिवार के छोटे नवाब सैफ अली खान, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं

467319519179239608569933192847181232008897593n

सैफ के पास पटौदी पैलेस के अलावा भी मुंबई और विदेश में कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं, उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में है

4666718925426752985538501868871304030833883n

GQ India के मुताबिक, सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है, वहीं, करीना कपूर और सैफ की कम्बाइंड नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये है

46698287711122572238497482268691356211661276n

उनके पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है, बांद्रा में उनका ऊंची इमारत सतगुरु शरण में है, यह अपार्टमेंट चार मंजिला है

46667953914898284683830117734590401995830259n

10,000 स्क्वायर फीट में फैले इस लज्गरी हाउस को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, इसमें शानदार बेडरूम, बालकनी, म्यूजिक रूम, जिम और भी कई सुविधाएं हैं

464466911179230833419933195331531230092228789n

इसी घर में सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं, इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है, इससे पहले वह करीना के साथ फॉर्च्यून हाइट्स में रहते थे

464444486179207039609933192903338806875634683n

इस घर की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है, सैफ और करीना अक्सर अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं

466373079179226999779933197456837278863908568n

इसके अलावा, सैफ और करीना के पास स्विटरजरलैंड में करोड़ो का घर भी है, वह लगभग 30 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं और फिल्म और ब्रांड एंडोस्मेंट से भी उनकी काफी कमाई होती है

463108629179194198019933192069118797366125215n

सैफ अली खान के पास मर्सिडीज benz S क्लास 350d, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और Audi Q7 जैसी बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन है

43127367235949127074303547504133311172145375n

सैफ को घड़ियों का काफी शौक है, इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, सैफ को पहली घड़ी उनके पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने दी थी

43462767316037606070423537553263479708788489n

सैफ ने बताया था कि उन्हें घड़ियों का इतना शौक है कि कई बार वह दिन में तीन बार भी घड़ी बदल लेते हैं

4345587001389595141689714847060897805785943n

उन्हें विंटेज घड़ियां खरीदने का भी काफी शौक है, उनके वॉच कलेक्शन में कई महंगी ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं

4682213675432985086203293847683849311597505nBasant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।