बाहुबली फेम प्रभास
की मच-अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर सामने आ चुका है। इस बहुचर्चित फिल्म के टीजर
को खास भगवान राम की नगरी अयोध्या से रिलीज किया गया। इस फिल्म की एक झलक के लिए
फैंस काफी उत्सुक थे लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद फैंस काफी निराश हो गए है। साउथ
एक्टर प्रभास का लुक और फिल्म का वीएफएक्स दोनों ही फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया
है।
आदिपुरुष में
अभिनेता सैफ अली खान रावण बने नजर आ रहे है जिसे देखकर लोगों ने फिल्म को ट्रोल
करना शुरु कर दिया है। सैफ को रावण के किरदार में दिख लोगों को कहना है कि
आदिपुरुष की वजह से उनकी भावनाएं आहत हुई है। इसी वजह से ट्वीटर पर रावण और बायकॉट
बॉलीवुड काफी ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, डायरेक्टर ओम
राउत की फिल्म आदिपुरुष की कहानी पौराणिक
कथा ‘रामायण‘ पर बेस्ड है। प्रभास फिल्म में भगवान राम और
सैफ फिल्म में रावण के किरदार में दिखेंगे। वहीं अदाकारा कृति सेनन फिल्म में सीता
और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में है। ऐसे में टीजर के सामने आते ही लोगों ने सैफ को
रावण के लुक में देख उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। इसी वजह से सोशल मीडिया
पर रावण ट्रेंड हो रहा है।
सैफ अली खान के लुक को देखकर भी लोग ज्यादा निराश हो गए है उनका कहना है कि रावण
को शिव भक्त के रूप में देखा गया है जबकि सैफ तो किसी मुगलों के किसी खूंखार शासक
की तरह नजर आ रहा है। वहीं टीजर में सैफ को विशालकाय राक्षसनुमा परिंदे पर सवार
दिखाया गया है जिसे देखने के बाद लोग नाराज हो गए है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर
लिखा, ‘रावण का वाहन पुष्पक था न कि कोई दैत्य और रावण एक महान
धार्मिक शख्सियत रही है न कि कोई राक्षस।
Ravan was Brahmin, a scholar who composed “shiva tandav”.He had the knowledge of vedas & was an excellent astrologer. This pic of Saif Ali Khan is no where to Ravana. A South Indian Brahmin during those times would put kumkum on his forehead, this is a pic of “Mlecha” the Taimur. pic.twitter.com/ksy3t0cjKV
— Gayatri 🇬🇧🇮🇳(BharatKiBeti) (@changu311) October 2, 2022
Ravan had a Pushpak vahan to travel not a demon bat not even he was demon he was Brahmin and most religious personality #BoycottAadipurush #BoycottbollywoodCompletely #boycottTSeries #DisappointingAdipurish pic.twitter.com/IveVJvjYtR
— Anamika🌜✨ (@maa_ki_ladoo) October 3, 2022
#Adipurush
Ravana was a pure Brahmin ,but Rama was a kshatriya warrior but how come rama is wearing janivara and why not Ravana who was a Brahmin?
That’s north Indians for you .🤣😂😹 pic.twitter.com/oqupsW7yiM— Likhith kannadiga (@likithgowda_) October 2, 2022
Ravan was a Brahmin.
He was Pragyan Pundit.He is shown with a spike look, as if he is a puncture mechanic who fancied a tripund tilak and Mohn Snow a character from GoT.
Get some brain @TSeries before you produce such nonsense. pic.twitter.com/GKE3jATOtZ
— Norbert Elekes (@N0rbertElekes) October 2, 2022
Bollywood hate for Muslims so high that even a Brahmin Raavan made to look like Alauddin khilji. pic.twitter.com/qj8BxnFUws
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) October 3, 2022
Find a Brahmin and a shiva Bhakta in this pic. Looks more like Aurangzeb . Pls do not distort history pic.twitter.com/8JKPWkuIo7
— Hindu (@listentodil) October 3, 2022
इसी तरह एक दूसरे यूजर ने लिखा,
भारतीय फिल्म निर्माता
चाहते हैं कि 50 वर्षीय अभिनेता 35 साल की महिला के बेटे की भूमिका निभाए, अलीफ लैला का वीएफएक्स 400 करोड़ की फिल्म में फिट हो, रावण पर काम करने के लिए बाबर को मेकअप आर्टिस्ट बनाएं, देश के राष्ट्रगान को फिल्म का थीम सॉन्ग बनाएं, और फिर रोते हैं कि कोई
उनकी फिल्में नहीं देखता। तो एक अन्य यूजर का कहना है कि हम अपने शिव जी के महान
भक्त का इस्लामीकरण स्वीकार नहीं करेंगे।