अपनी फेवरेट अदाकाराओं की लिस्ट में सैफ अली खान भूले पत्नी करीना कपूर का नाम, एक्ट्रेस ने ऐसे दिलाया याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी फेवरेट अदाकाराओं की लिस्ट में सैफ अली खान भूले पत्नी करीना कपूर का नाम, एक्ट्रेस ने ऐसे दिलाया याद

बॉलीवुड के पॉवर कपल कहे जाने वाले करीना कपूर और सैफ अली खान एक बार फिर चर्चा में

बॉलीवुड के पॉवर कपल कहे जाने वाले करीना कपूर और सैफ अली खान एक बार फिर चर्चा में आ हैं। दरअसल ये कपल इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक कहे जाते हैं। जहां दोनों के रिश्तों के बीच की खटास अभी तक सुनने को नहीं मिली हैं। ऐसे में एक बार फिर सैफ और करीना को स्पॉट किया गया हैं। जहां दोनों सऊदी अरब के जेद्दा में हुए रेड सी फेस्टिवल में शिरकत की और इसी बीच सैफ मीडिया से भी मुखातिब हुए। 
1670217836 275187378 331214855725722 9096878874686984042 n
वही अब सोशल मीडिया पर दोनों ही स्टार्स के रेड सी फेस्टिवल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जहां सैफ अली खान मीडिया को दिए इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें कह गए जिसे सुनने के बाद करीना कपूर को सैफ को बीच इंटरव्यू में रोक,फटकार लगानी पड़ी। दरअसल इवेंट में शामिल होने के दौरान सैफ से सिनेमा में महिलाओं के योगदान के बारे में पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा- “महिलाओं के बिना सिनेमा खाली है। 
1670217863 317921381 123134553939615 1571696130057262313 n
जब आप सिनेमा के बारे में सोचते हो दिमाग में कई सारी लेडी एक्टर का नाम आता है जैसे मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस मार्लेन डायट्रिच और ऑड्रे हेपबर्न से लेकर चार्लीज थेरॉन तक।” तभी करीना ने सैफ को बीच में टोकते हुए कहा – “और आपकी वाइफ” जिसके जवाब में सैफ हंसते हुए कहते हैं- “हां मेरी खूबसूरत वाइफ भी।”इसके साथ सैफ अली खान ने अपनी मां की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर दिग्गज फिल्मकार सत्यजीत रॉय के साथ उनकी फिल्म ‘अपु संसार’ में थी और उस वक्त उनकी उम्र बस 16 साल ही थी। 
1670218265 317720322 669360368111404 8319458241215027232 n
करीना ने भी इस पहलू पर बोलते हुए कहा- “दुनिया भर से महिलाएं इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए आ रही हैं। आज महिलाएं भारत की हो या कहीं की हो वो हर क्षेत्र में आगे हैं।” वही सैफ और करीना की जोड़ी को उनके फैंस आज भी उतना ही प्यार देते हैं जितना की पहले उन्हें दिया करते थे। 
1670218288 312679927 415784657422113 6737328345073186098 n
दरअसल दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए। वही सैफ सैफ अली खान की ये दूसरी शादी हैं। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह हैं। जिनसे तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।