गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर उनके घर में ताबड़तोड़ चाकू से हमला हुआ, एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, चलिए जानते हैं उनकी हालत अब कैसी है?
बता दें कि पुलिस के मुताबिक सैफ के घर में घुसे आरोपी ने पहले एक्टर की मेड पर हमला किया था, इस दौरान बीच बचाव करने आए सैफ पर भी आरोपी ने चाकू से कई वार कर दिए
पुलिस के मुताबिक सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला हुआ, इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी घुस गया
एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, यहां सैफ का रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपरेशन किया गया है
आपरेशन में सैफ के शरीर के अंदर से 3 इंच की नुकीली चीज निकाली गई है बताया जा रहा है कि ये चाकू का हिस्सा हो सकता है
फिलहाल राहत की बात ये है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं, वहीं सैफ की पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे भी सुरक्षित हैं
सैफ की टीम ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रहे हैं
परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं
इन सबके बीच पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटी भी खंगाले हैं, अब पुलिस के शक के दायरे में पांच लोग हैं
बता दें कि पुलिस को चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड पर शक है और इन एंगल पर पूछताछ चल रही है
Hina Khan Latest Photos: ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज से पहले बॉस लेडी लुक में नजर आईं हिना खान