Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के बाद सर्जरी, अब कैसी है तबीयत? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के बाद सर्जरी, अब कैसी है तबीयत?

सैफ अली खान पर हमला: सर्जरी के बाद कैसी है उनकी हालत?

40388339611043190742746428710404754038740368n

गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर उनके घर में ताबड़तोड़ चाकू से हमला हुआ, एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, चलिए जानते हैं उनकी हालत अब कैसी है?

44824118410320155183180493858130745702135547n

बता दें कि पुलिस के मुताबिक सैफ के घर में घुसे आरोपी ने पहले एक्टर की मेड पर हमला किया था, इस दौरान बीच बचाव करने आए सैफ पर भी आरोपी ने चाकू से कई वार कर दिए

41187159215796206394578638585344022730719398n

पुलिस के मुताबिक सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला हुआ, इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी घुस गया

4161941506819544407608172346793325999974937n

एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, यहां सैफ का रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपरेशन किया गया है

33863583812718425004145831513942402929687931n

आपरेशन में सैफ के शरीर के अंदर से 3 इंच की नुकीली चीज निकाली गई है बताया जा रहा है कि ये चाकू का हिस्सा हो सकता है

36820252625271916974346008369443573124779675n

फिलहाल राहत की बात ये है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं, वहीं सैफ की पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे भी सुरक्षित हैं

3177203226693603681114048319458241215027232n

सैफ की टीम ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रहे हैं

37143813135190879216891797580487197844984560n

परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं

2837989143646263122015918223709063900370272n

इन सबके बीच पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटी भी खंगाले हैं, अब पुलिस के शक के दायरे में पांच लोग हैं

40388339611043190742746428710404754038740368n

बता दें कि पुलिस को चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड पर शक है और इन एंगल पर पूछताछ चल रही है

47239063017962196412089596625198645446937438nHina Khan Latest Photos: ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज से पहले बॉस लेडी लुक में नजर आईं हिना खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।