कॉफी विद करण में पहली बार साथ नजर आएगी ये बाप बेटी की जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉफी विद करण में पहली बार साथ नजर आएगी ये बाप बेटी की जोड़ी

टॉक शो काफी विद करण के सीजन 6 में सैफ अली खान बेटी सारा अली खान के साथ

टॉक शो काफी विद करण के सीजन 6 में सैफ अली खान बेटी सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे। करण जौहर इस सीजन की दोबारा मेजबानी करते हुए दिखाई देंगे। इस शो का प्रीमियर 21 अक्टूबर को स्टार वलड पर होगा।

KWK 1

धरमा फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैफ अली खान और सारा अली खान की जोड़ी की तस्वीर पोस्ट करी गई है। इस फोटो में कैप्शन लिखा है पिता और बेटी की जोड़ी अपने स्टाइल से शो में नजर आएंगी। और वही सारा काफी विद करण से अपना डेब्यू करने जा रही है।

23 saif sara 21 1538651217 344386 khaskhabar

करण जौहर ने किया शो का फर्स्ट लुक जारी

इस शो का फर्स्ट लुक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें बड़े ही रंगीन और खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ कॉफी मग पकड़े नजर आ रहे हैं सैफ और सारा।

saif sara 1538651657

यानी शो में करीना के साथ नहीं बल्कि सारा के साथ दिखेंगे सैफ। करण जौहर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आज कॉफी विद करण की शूटिंग का पहला दिन था। जबरदस्त हिलेरियस व ब्राइट और सेंसिटिव पिता बेटी की जोड़ी #saifalikhan और @saraalikhan95।

https://www.instagram.com/p/BoeTlZbFil4/?utm_source=ig_embed

यह कोई पहली दफा नहीं जब सारा अली खान स्क्रीन पर नजर आएंगी। बताय तो यह भी जा रहा है कि करण ने अपने शो पर आने के लिए सारा और सैफ से रिक्वेस्ट की थी।6 555 100318104113

करण जौहर सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा के बीच की बॉन्डिंग को अच्छे से समझते हैं और वह इसे अपने शो के जरिए दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं।

fff 1523611305

चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के छठे सीज़न में सैफ अली खान अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी फैंस को बताएंगे साथ ही वह और उनकी बेटी सारा अली खान एक-दूसरे के सीक्रेट्स भी शेयर करेंगे। सारा अली खान की डेब्यू फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

saraalikhan1 2017 11 18 14213

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।