सैफ अली खान और करीना कपूर ने इस खास अंदाज में मनाई अपनी शादी की सातवीं सालगिरह, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ अली खान और करीना कपूर ने इस खास अंदाज में मनाई अपनी शादी की सातवीं सालगिरह, तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी और सात साल हो चुके

बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी और सात साल हो चुके है और इस बुधवार को दोनों ने अपनी सातवीं सालगिरह मनाई। अब इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीरें इस कपल ने तोई शेयर नहीं की है पर इनके फैन क्लब्स की नजरों से ये सेलिब्रेशन कहां बच सकता था। 

जानकारी के अनुसार इस स्टार कपल ने अपने शादी की सालगिरह अपने मुंबई वाले घर में मनाई और इस सेलिब्रेशन में सैफ और करीना अपने बेटे तैमूर के साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे थे। तैमूर की नजरें जरूर केक पर टिकी  हुई नजर आ रही है। 

करीना की बहन करिश्मा कपूर भी करीबियों के सेलिब्रेशन का हिस्सा थीं। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों में करीना कपूर को गुलाबी टॉप और नीले रंग की डेनिम में नजर आ रही है और सैफ अली खान ब्लू शर्ट और वाइट पैंट में बेहद डैशिंग लग रहे है। 

करिश्मा कपूर कपूर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।  करिश्मा ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘आप दोनों को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनायें। ‘
1571304667 70705267 449822832331070 4353952625532129643 n
बता दें करीना कपूर और सैफ अली खान ने LOC कारगिल, टशन, ओमकारा, कुर्बान और एजेंट विनोद जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। 16 अक्टूबर, 2012 की कपल ने लम्बी डेटिंग के बाद शादी कर ली थी।  20 दिसंबर, 2016 को इस कपल के घर तैमूर अली खान का जन्म हुआ। 
1571304678 71174609 769225876883433 6886346546873627571 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो करीना कपूर जल्द अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आएंगी।  साथ ही करीना  इरफान खान स्टारर अंग्रेजी मीडियम में भी लीड किरदार में नजर आयेंगी। करण जौहर की पेरोइड फिल्म ताकत में भी करीना कपूर का अहम किरदार होगा। 
1571304685 74715146 439017286724566 8199827929054799756 n
वहीं सैफ अली खान आखिरी बार वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में नजर आये थे और अब वो जल्द फिल्म लाल कप्तान में नागा साधू का किरदार निभाते दिखेंगे। इसके आलावा सैफ के पास जवानी जानेमन , तानाजी: द अनसंग वॉरियर और भूत पुलिस जैसी फ़िल्में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।