साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अक्सर अपनी काम या फिर अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में रहती थी। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक बयान के बाद अचानक कुछ ज़्यादा ही लाइम लाइट में आ गयी और उन्हें ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ा। कुछ वक़्त पहले एक्ट्रेस ने कश्मीरी पंडितों और मॉब लिंचिंग पर बयान दिया था। वही अब उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया है।
साई ने बताया कि जब वह स्कूल में थीं तो उन्होंने स्कूल के एक लड़के को लव लेटर लिखा था। उनके पेरेंट्स को यह लव लेटर मिल गया था। इसके बाद उनका क्या हश्र हुआ इस पर भी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।
आपको बता दे, साई फिल्म विराट पर्वम में हैं। उनके किरदार का नाम वेन्नेला है और वह राना दग्गुबाती को लेटर देने के लिए जान जोखिम में डालती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात तो नहीं करतीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की और एक बड़ा ही मजेदार किस्सा सबके साथ शेयर किया।
दरअसल एक्ट्रेस से पूछा गया कि फिल्म में जो लेटर उन्होंने लिखे वे असली थे या सिर्फ एक्टिंग थी। इस पर साई ने जवाब दिया, ‘फिल्म में तो मैंने डायरेक्टर के इंस्ट्रक्शंस के हिसाब से लेटर लिखे थे। हालांकि असल जिंदगी में, मैंने लेटर सिर्फ एक बार लिखा है। बचपन में मैंने एक लड़के को लेटर लिखा था। शायद उस वक्त मैं 7वीं क्लास में रही होऊंगी। मैं पकड़ी गई और मेरे पेरेंट्स ने मेरी जबरदस्त पिटाई की थी।’
हालांकि असल जिंदगी में पिटाई के बाद उन्होंने दोबारा कभी लेटर लिखने की कोशिश नहीं की। इस पूरे किस्से को साई पल्लवी ने बड़े ही मजेदार तरीके से बताया। बता दें कि साई पल्लवी और राना दग्गुबती की फिल्म ‘विराट पर्वम’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों को यह कुछ खास रास नहीं आई। वहीं, अब फिल्म को 1 जुलाई से ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।