शाहरुख खान की 'पठान' का बायकॉट करना CM के 'गुरु भाई' को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान की ‘पठान’ का बायकॉट करना CM के ‘गुरु भाई’ को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का बहिष्कार करने की अपील करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गुरु

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा
में बने हुए हैं। किंग खान की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। आमिर
खान की फिल्म लाल सिंह चडढा को बायकॉट करने की मांग के बाद अब शाहरुख की फिल्म
पठान को
लेकर लगातार सोशल
मीडिया पर बहिष्कार करने की आवाज उठ रही है।

1660385845 289924729 124008423463743 5024754203224193784 n

इसी बीच गुजरात के कच्छ साधु समाज क अध्यक्ष साधु देवनाथ ने भी सनातनियों से पठानका बहिष्कार करने की अपील की थी। वहीं अब उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई साधु देवनाथ ने दावा किया है कि
शाहरुख खान की फिल्म का बहिष्कार करने की अपील करने पर उन्हें जान से मारने की
धमकी मिली है।

Gujarat also has a Yogi. Yogi Devnath.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में साधु देवनाथ ने बताया, शाहरुख खान के फैन सलीम अली ने ट्विटर पर मेरा
एक सिर कटा हुआ पोस्टर पोस्ट किया है। वह शाहरुख खान की पीआर टीम से है। आरोपी ने
यह प्रतिक्रिया गुरुवार के द्वारा किए गए उस ट्वीट के बाद दी है
, जिसमें मैंने सनातनियों से आमिर खान की लाल
सिंह चड्ढा की तरह शाहरुख की नई फिल्म
पठानका बहिष्कार करने की अपील
की थी।”

1660385938 screenshot 2

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ बचाउ थाने में
शिकायत कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस धमकी देने वाले
शख्स के पीछे मौजूद गिरोह का पर्दाफाश करे और सलीम की जांच करें। साधु देवनाथ ने
आगे बताया
, “मैं किसी भी
फिल्म के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उन एक्टर्स के खिलाफ हूं
, जो भारतीय फैन फॉलोअर्स पर फलते-फूलते हैं और देश को ही
गाली देते हैं।”

Twitteratis go crazy over the sneak peek of Shah Rukh Khan's Pathan look,  read their tweets inside!

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार पूरे 4 साल बाद फिल्मी
पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार एक्टर को फिल्म जीरो में देखा गया था।
किंग खान जल्द ही मच अवेटेड फिल्म पठान में दिखाई देने वाले है। हाल ही में फिल्म
का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था
, जिसके बाद फैन्स
में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। फिल्म
पठानमें शाहरुख खान के साथ
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।