गाली और खून खराबा से भरपूर Sacred Games 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इस खास दिन मचाने आ रहा है धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाली और खून खराबा से भरपूर Sacred Games 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इस खास दिन मचाने आ रहा है धमाल

नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सेके्रड गेम्स 2 के दूसरे सीजन का टे्रलर जारी कर दिया गया

नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें आपको हर उनक प्रश्नों के उत्तर के जवाब मिलेंगे जिनके जवाब सेक्रेड गेम्स में छुट गए थे। दिलचस्प बात ये है कि आप एक बार फिर लोगों के बीच गणेश गायतोंडे धमाल करने के लिए आ गया है। 
1562663783 screenshot 12
ये सीरीज 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। ट्रेलर के लॉन्च होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सीरीज के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन के  लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं इसी वजह से ट्रेलर लॉन्च होने के कुछ मिनटों के अंदर ही इसे लाखों बार देख लिया गया है।
1562663719 2
बता दें कि सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर भी पहले भाग की तरह हिंसा और गाली गलौज से भरा हुआ है। लेकिन इस बार सबसे खास बात ये है कि इसमें पंकज त्रिपाठी का रोल उनक लुक और एक्टिंग बेहद शानदार है। लेकिन कहानी में सारा ट्वीस्ट लाने वाले तो गुरुजी ही होंगे। 
1562663818 sacred
वहीं एक्टर सैफ अली खान का भी इस ट्रेलर  में बेहद जबरदस्त नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान, कल्कि कोचलीन और रणवीर शौरी की भी झलक नजर आ रही हैं। अभिनेता नवाजुद्दीन ने अपनी इस वेबसीरीज का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
1562664019 screenshot 13 
यह शो विक्रम चंद्रा के सेक्रेड गेम्स पर आधारित है। जो मुंबई के अपराध जगत की कहानी है। यह विश्वासघात अपराध और जुनून की दास्तां को बताती है। 
1562663888 sg
 इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर तो यही महसूस हो रहा है कि इस बार भी खूब एंटरटेनमेंट का तड़का जोरो-शोरों से लगने वाला है। वैसे देखा जाए सेक्रेड गेम्स के कलाकार एक बार फिर से लोगों के दिलों को जीतने के लिए जल्द ही दस्तक देंगे। 

यहां देखें ट्रेलर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।