बॉलीवुड में एक बार फिर से शौक की लहर,'कहानी घर घर की' के एक्टर सचिन कुमार ने दुनिया से कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में एक बार फिर से शौक की लहर,’कहानी घर घर की’ के एक्टर सचिन कुमार ने दुनिया से कहा अलविदा

वैसे अब ये बात काफी हद तक साफ होती जा रही है कि साल 2020 कलाकारों के लिए

वैसे अब ये बात काफी हद तक साफ होती जा रही है कि साल 2020 कलाकारों के लिए काल साबित हो रहा है। कुछ ही दिन बीते हैं जब अभी बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के दुख से उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार को टीवी एक्टर सचिन कुमार ने भी इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। जी हां अपने सही सुना ‘कहानी घर घर की’ मशहूर चेहरा सचिन कुमार का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है। सचिन का निधन मुंबई में उनके निवास पर ही कार्डियक अरेस्ट से हुआ है। उनकी उम्र महज 42 साल थी।  बता दें कि सचिन कुमार रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के कजिन यानी अक्षय के बुआ के बेटे थे। 
1589610144 2
अभिनेता और सचिन के दोस्त राकेश पॉल ने सचिन की मौत की खबर को कंफर्म किया। उन्होंने एक वेब पोर्टल से बात करके बताया कि यह खबर देते हुए दुख हो रहा है लेकिन यह सच है। मैं आखिरी बार उसे नहीं देख पाया। जब मुझे यह जानकारी मिली तब तक उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था।
1589610117 untitled 1 copy
राकेश पॉल आगे बताया कि मुझे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वो सोने के लिए गए थे और अगले दिन उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला जिससे उनके पेरेंट्स परेशान हो गए। उन्होंने चाबी से जब दरवाजा खोला तब तक सचिन का निधन हो चुका था। वो अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे। यह घटना देर रात या सुबह के समय हुई।
1589610173 3
सचिन ने एक्टिंग छोड़ बने थे फोटोग्राफर
‘कहानी घर-घर की’ और ‘लज्जा’ जैसे  मशहूर टीवी सीरियल में निगेटिव किरदार निभाने वाले सचिन ने कुछ समय बाद एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया था और अब कुछ समय से फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमा रहे थे।  सचिन कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई कलाकारों के साथ अक्षय कुमार का भी फोटोशूट है। बता दें कि सचिन ने 13 मई को अपना जन्मदिन मनाया था।

सचिन के निधन पर कई स्टार्स ने अपना दुख जाहिर किया। फिल्म क्रिटिक सलिल साद ने ट्विटर पर लिखा है, हमने साथ में काम किया था और अब पता चला कि तुम नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।