टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने अपने फैंस को एक बड़ा अपडेट दिया है। बता दें, सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वो व्लॉगिंग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं, अब खबर आई है कि शादी के 5 महीने बाद सबा इब्राहिम मां बनने वाली हैं। कुछ देर पहले सबा ने अपनी हेल्थ पर बात की और अपने चाहने वालों को ये खुशखबरी सुनाई।
अब सबा ने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ फैंस को दी है। पिछले दिनों सबा ने बताया था कि हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से उनके पीरियड्स में देरी हो गई थी, उस वक्त उन्हें लगा था कि वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। उमराह करने के बाद उनके पीरियड्स फिर से लेट हुए।
उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो अब प्रेग्नेंट हो जाएंगी। लेकिन डॉक्टर से चेकअप कराने के बाद उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मिली। सबा ने बताया कि प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर वो काफी खुश थीं। हालांकि, सबा की प्रेग्नेंसी में अचानक दिक्कत आ गई। अचानक सबा को ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसकी वजह से वो काफी अपसेट थीं और रो भी रही थीं।
सबा ने बताया कि ब्लीडिंग की वजह से वो डर गई थीं, क्योंकि उन्हें लगा था कि उनका बेबी अब नहीं बचा। हालांकि, डॉक्टर्स ने कहा है कि बेबी बिल्कुल ठीक है। सबा ने रिवील किया कि एंग्जाइटी की वजह से उनकी धड़कन तेज हो रही है, उनका बीपी भी काफी हाई है, बेबी की हार्टबीट ऊपर-नीचे हो रही है, उसकी वजह से उन्हें बेबी को लेकर थोड़ा डर है।
15 दिन बाद ही पता चलेगा कि सब ठीक है या नहीं। 15 दिन बाद उनकी स्कैनिंग होगी। इस वजह से वो थोड़ी परेशान हैं। वहीं, डॉक्टर ने अब सबा को बेड रेस्ट की सलाह दी है।