शो 'साथ निभाना साथिया' फेम लवी सासन भी जल्द करने जा रही है दूसरी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो ‘साथ निभाना साथिया’ फेम लवी सासन भी जल्द करने जा रही है दूसरी शादी

साथ निभाना साथिया टीवी शो ’में परिधि के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली लवी सासन व्यवसायी कौशिक कृष्णमूर्ति

टीवी जगत के लिए साल 2018 शादियों का साल रहा और इस साल की शुरुआत को अभी कुछ ही दिन हुए है और कई टीवी सेलिब्रिटीज शादी की तैयारी कर रहे है। इसी सितारों में से एक है ‘साथ निभाना साथिया’ फेम लवी सासन।

लवी सासन

जी हाँ जिस तरह बीते साल दीपिका कक्कड़, रुबीना दिलैक, पारुल चौहान और अदिति गुप्ता जैसे लोकप्रिय टीवी सेलेब्स ने शादी की उसी लिस्ट को आगे बढ़ाते हुए ये खूबसूरत अभिनेत्री भी 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही है।

लवी सासन

साथ निभाना साथिया टीवी शो ’में परिधि के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली लवी सासन व्यवसायी कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी करने वाली है। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में है और बीते साल दोनों लवबर्ड्स ने दक्षिण भारतीय रीति रिवाजों से परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में सगाई की थी।

लवी सासन

लवी सासन ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया की वो दो रीति रिवाजों से शादी करने वाली है। एक पारम्परिक पंजाबी रीति रिवाज के साथ और दूसरी दक्षिण भारतीय रीति रिवाज के साथ। पंजाबी स्टाइल शादी अमृतसर में होगी और साउथ इंडियन शादी बेंगलूरु में।

लवी सासन

लवी का कहना ये भी था की पहले उन्होंने इटली में शादी करने की योजना बनायीं थी और उनके दादा दादी के पास पासपोर्ट नहीं है और इसलिए उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। बीते कुछ समय से लवी सासन मुंबई छोड़ अमृतसर में रह रही है क्योंकि उनकी फॅमिली देसी पंजाबी वेडिंग करना चाहती है।

लवी सासन

लवी ने आगे बताया , चूंकि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शादी समारोह की अनुमति नहीं है, हमने बाहर शादी करने और फिर आशीर्वाद के लिए मंदिर दर्शन करने का फैसला किया। मुझे लगता है कि यह हमारा नया जीवन शुरू करने का एक आदर्श तरीका है। शादी 10 फरवरी को होगी। हम इसके बाद दक्षिण भारतीय शादी समारोह के लिए बेंगलुरु जाएंगे।

लवी सासनआपको बता दें लवी सासन का पूरा नाम लवलीन कौर सासन है और वो मूल रूप से जम्मू की रहने वाली है । 16 जुलाई 1990 को पैदा हुई लवलीन ने साल 2011 मशहूर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते है’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी।

विकी कौशल ने तोडा अपनी महिला फैन्स का दिल, गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप किया कन्फर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।