साथ निभाना साथिया फेम लवी सासन दूसरी बार बनने वाली है मां, ख़ास अंदाज़ में दी खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साथ निभाना साथिया फेम लवी सासन दूसरी बार बनने वाली है मां, ख़ास अंदाज़ में दी खुशखबरी

‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस लवी सासन ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है। अब

‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस लवी सासन ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है। अब उनके घर जल्द ही खुशियां आने वाली है। परिधि का किरदार निभाने वाली लवी सासन दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। लवी ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दे, लवी सासन इन दिनों टेलीविजन की दुनिया से तो गायब हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

अब हाल ही में लवी ने फैंस के साथ एक खुशखबरी बांटी है। लवी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में लवी का बेटा भागता हुआ आ रहा है। बच्चे की टी-शर्ट पर लिखा है, ‘जल्द ही बड़ा भाई बनूंगा’। इस फोटो को शेयर करते हुए लवी ने कैप्शन में लिखा, ‘हम बेहद एक्साइटेड हैं कि हमारी छोटी सी फैमिली दो पैरो से आगे बढ़ रही है।’ 

1624091225 loveleen kaur sasan television actress (30)
तस्वीर में लवी के बड़े बेटे बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर लवी के फैंस और उनके दोस्त उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। बता दें कि लवी ने फरवरी 2020 में ही अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। लवी सासन ने 10 फरवरी 2019 को अपने बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी की थी। वहीं अब जून 2021 में उन्होंने बताया है कि वो जल्द ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। 
1624091234 62d86c86838e87e171e64ac71503b648 drama actors
बात करें लवी के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने टेलीविजन पर कई शोज में काम किया है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा ‘साथ निभाना साथिया’ में निभाए गए परिधि के किरदार के लिए ही जाना जाता है। लवी ने ‘साथ निभाना साथिया’ के अलावा ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘अनामिका’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘कैसा ये इश्क है… अजब सा रिस्क है’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।