कमाई के मामले में साल की चौथी सबसे बड़ी हिट बनी साहो, लेकिन अब बढ़ गयी है मुश्किलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमाई के मामले में साल की चौथी सबसे बड़ी हिट बनी साहो, लेकिन अब बढ़ गयी है मुश्किलें

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो को रिलीज़ हुए 1 हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो को रिलीज़ हुए 1 हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने खराब रिव्यु के बावजूद शानदार कलेक्शन करने में कामयाबी हासिल की है। निर्देशक सुजीत की फिल्म ‘साहो’ को 4  भाषाओँ में रिलीज़ किया गया था और फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। 

1567758829 1

 
बिग बजट एक्शन फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का कलेक्शन पहले वीकेंड के बाद लगातार गिर रहा था पर फिल्म अब तक की कमाई के बाद हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है।   
1567758837 2
फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 24.40 करोड़ के साथ दमदार ओपनिंग की थी इसके बाद शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48, सोमवार को 14.20 करोड़, मंगलवार को 9.10 और बुधवार को 6.90 करोड़ और गुरुवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ की है। 
1567758843 3
फिल्म साहो का हिंदी बॉक्सऑफिस पर अब तक कुल 115.78 करोड़ हो चुका है। साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्मों में साहो से ऊपर अब  ‘भारत’, ‘कबीर सिंह’ और ‘मिशन मंगल’ हैं। पहले हफ्ते की बात कमाई की बात की जाए तो फिल्म भारत ने 167.60 करोड़, ‘कबीर सिंह’ ने 134.42 करोड़ और ‘मिशन मंगल’ ने 121.23 करोड़ रुपये कमाए थे।
1567758849 4
वहीं फिल्म साहो के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म ने पांच दिन में 350 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म अब 400 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है । फिल्म के एक्शन सीन्स की जबरदस्त तारीफ हुई है पर कहानी के मामले में फिल्म को आलोचना  झेलनी पड़ी थी ।
1567752230 2
इस शुक्रवार सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की ‘छिछोरे’ रिलीज हुई है। माना जा रहा है छिछोरे साहो के कलेक्शन पर प्रभाव डालेगी और प्रभास की फिल्म की रफ़्तार रोक सकती है। अब देखना होगा की दोनों फिमों की ये टक्कर किस मोड़ तक जाती है ।
1567758872 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।