विदेशी डायरेक्टर ने ट्वीट कर 'साहो' पर लगाया चोरी का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी डायरेक्टर ने ट्वीट कर ‘साहो’ पर लगाया चोरी का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्घा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्घा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। पहले अभिनेत्री पर लीज रे ने फिल्म मेकर्स पर पेंटिंग की कॉपी करने का आरोप लगाया था। 
1567500472 sahoo
तो अब वहीं एक बार फ्रेंच  डायरेक्टर जेरोम साले ने साहो के मेकर्स पर उनकी फिल्म लार्गो विंच चुराने का आरोप लगाया है। जेरोम ने ट्वीट करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और साहो मेकर्स पर आरोप लगाया है।
1567500497 saaho trailer
उन्होंने लिखा ऐसा लगता है कि लार्गो विंच की ये सेकेंड फ्री कॉपी पहली वाली की तरह ही खराब है। प्लीज तेलुगु डायरेक्टर्स अगर आप मेरा काम चुराते हैं तो कम से कम ठीक से करें। मेरा इंडियन करियर वाला ट्वीट बेशक आयरॉनिक था। इसके लिए मैं माफी चाहूंगा लेकिन मैं इसमें कोई मदद नहीं कर पाउंगा।

सुनील नाम के एक ट्विटर यूजन ने 30 अगस्त के दिन जेरोम को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा दोस्त दूसरा दिन और आपकी लार्गो विंच की एक और फ्री कॉपी साहो आप सच्चे गुरू हैं। वहीं सुनील के इस ट्वीट पर जेरोम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुझे लगता है कि भारत में मेरा अच्छा कैरियर है।

साल 2018 में साउथ के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास पर लार्गो विंच की नकल के आरोप लगे थे। फिल्म साहो 29 अगस्त को रिलीज हुई थी।
1567500635 saaho movie
फिल्म को कुछ खास रिव्यू तो नहीं मिले लेकिन फिल्म की कमाई तो अच्छी खासी हो रही है। फिल्म साहो ने पांच दिन में 93.28 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।