Rupali Ganguly Suit Looks: साड़ी ही नहीं टीवी की अनुपमा का सलवार-सूट कलेक्शन भी है बेहद खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rupali Ganguly Suit Looks: साड़ी ही नहीं टीवी की अनुपमा का सलवार-सूट कलेक्शन भी है बेहद खूबसूरत

472058855183754437851191781301344608494259400n

रुपाली गांगुली पिंक कलर के कॉटन अनारकली सूट में काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं, इस सिंपल सोबर सूट के संग उन्होंने पर्ल और पिंक डबल शेड का सिल्क दुपट्टा कैरी किया हुआ है

472104379183754437581191782595242653221592034n

सूट के यॉक पर गोल्डन कलर की कड़ाई और सितारों का वर्क किया गया है, जिससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है

472007439183754437761191786375051831406064963n

साथ में गोल्डन कलर की हील्स, कर्ली हेयर काफी जंच रहे हैं, सूट के साथ ब्लैक कलर की बिंदी परफेक्ट इंडियन लुक दे रही है

40376261918313820335119178698844703552618165n

आप इस तरह का येलो प्लाजो सूट हल्दी सेरेमनी के लिए चॉइस में रख सकती हैं, इस सूट पर सिल्वर कलर का जरी वर्क शोभा बढ़ा रहा है

403941688183138203441191788587817352435940798n

सिल्क सूट के संग नेट का दुपट्टा पेयर किया गया है, दुपट्टे के बीच बीच में भी सितारों की बूटी बनी हुई है, वहीं दुपट्टे का बॉर्डर जरी वर्क का है

404016924183138203531191784140002256836877037n

रुपाली गांगुली ने इस सूट के साथ पर्ल विद कुंदन चांद बाली झुमके स्टाइल किए हैं, बालों को बाउंसी लुक देते हुए मेकअप को न्यूड रखा है

403808142183138203621191788156655036009043755n

साथ में रेड कलर की बिंदी से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है

27761801112695938101955452907913806646645410n

आजकल इस तरह के काफ्तान स्टाइल सूट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं, इस तरह के सूट में आपका लुक काफी यूनिक नजर आता है

2776309741577591766859613173421188192561690n

एक्ट्रेस ने पीच कलर की रेयॉन कॉटन कुर्ती के संग गोल्डन कलर का फ्लेयर प्लाजो कैरी किया हुआ है, कुर्ती के फ्रंट में कट दाना और पर्ल वर्क हैवी लुक दे रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।