देर रात एक ही जगह स्पॉट हुए Aditya Roy Kapur और Ananya Panday, डेटिंग की खबरों को फिर मिली हवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देर रात एक ही जगह स्पॉट हुए Aditya Roy Kapur और Ananya Panday, डेटिंग की खबरों को फिर मिली हवा

सोमवार की रात करण जौहर ने अपने घर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई

बॉलीवुड के न्यूली रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछले काफी वक्त से अनन्या और आदित्य का नाम एक दूसरे के साथ काफी जोड़ा जा रहा है और अक्सर ही दोनों एक जगह पर स्पॉट किया जाता रहता है। हालांकि दोनों मीडिया के सामने एक दूसरे से दूरी बनाते नजर आते हैं।
1675164362 315427278 1036329040546358 362572706966779291 n
हाल ही में इस न्यूली रूमर्ड कपल को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म-निर्माता करण जौहर की हाउस पार्टी में स्पॉट किया गया। करण जौहर की पार्टी में हमेशा ही सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिलता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। पार्टी में अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर के अलावा रूमर्ड कपल जाह्नवी कपूर-शिखर पहाड़िया भी नजर आए।
1675164525 288467102 540725197596784 3016093499322576174 n
जहां जान्हवी ने इस पार्टी में मिनी ड्रेस पहनी थी तो वहीं शिकर पहाड़िया कैजुअल लुक में पार्टी में शामिल हुए। वहीं पार्टी में सबकी निगाहें बी-टाउन के पॉपुलर रूमर्ड कपल अनन्या और आदित्य पर ठहर गई। हाउस पार्टी में दोनों ही ब्लैक आउटफिट में स्टाइल स्टेटमेंट देते नजर आए। अनन्या और आदित्य का पार्टी में एंट्री का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

हालांकि वो बात अलग है कि अनन्या और आदित्या दोनों अपनी-अपनी कार से पार्टी में पहुंचे। मगर दोनों के मैचिंग आउटफिट्स ने सबको एक बार फिर सोचने पर मजबूर दिया। करण की पार्टी में अनन्या स्ट्रैप वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ हार्ट चोकर नेकपीस पहनकर आई थीं। वहीं एक्टर अपने कैजुएल लुक ब्लैक कैप और ब्लैक टी-शर्ट पहने दिखें।
1675164664 sdssds 1671012481137
अनन्या और आदित्य की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि आदित्य के कुछ समय पहले अनन्या के साथ फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचे थे। जहां अनन्या के साथ उनके पापा चंकी पांडे और दोस्त शनाया कपूर अपनी फैमली के साथ पहुंची थी। इस दौरान सबने काफी मस्ती की थी और उनकी वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।