दुल्हन के लुक में Tamannaah Bhatia को देख Vijay Varma ने ऐसे किया रिएक्ट, डेटिंग की खबरों को फिर मिली हवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुल्हन के लुक में Tamannaah Bhatia को देख Vijay Varma ने ऐसे किया रिएक्ट, डेटिंग की खबरों को फिर मिली हवा

डेटिंग रूमर्स के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर

बॉलीवुड गलियारों में आए दिन किसी ना कोई ना काई नई जोड़ी बनने की खबर सामने आती रहती है। इन दिनों मशहूर एक्ट्स तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा के अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में दोनों को साथ में न्यू ईयर एन्जॉय करते देखा गया था जिसके बाद से इनके डेटिंग खबरें तेजी से सामने आ रही है।
1674303438 325696327 1306055556922094 661758219913234868 n
वैसे तो तमन्ना और विजय दोनों में से किसी ने भी खुद को लेकर सामने आ रही खबरों पर पर हामी नहीं भरी है और ना ही इन खबरों से इंकार किया है। वहीं अब एक बार फिर ये रूमर्ड कपल लाइमलाइट में बना हुआ है। हाल ही में तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर विजय वर्मा ने ऐसा कमेंट किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
1674303467 210419353 999772080792428 9160529949365465718 n
दरअसल, तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जो उनके हालिया फोटोशूट की है। वीडियो में अदाकारा रेड कलर के लंहगे और रेड ही कलर की अलग-अलग ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती लाल रंग में कई गुना बढ़ गई है और लोग खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

ऐसे में तमन्ना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। फिर क्या था विजय ने तमन्ना की पोस्ट पर कॉमेंट कर अपने दिल का हाल उन्हें बता दिया। विजय के कॉमेंट करते ही सबकी नजरें उसी पर ठहर गई है। विजय के कॉमेंट के बाद तमन्ना और विजय की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है।
1674303865 ce48d5f5 82ec 4127 b4d6 e406b5faf51a
वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म जेलर से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है। वहीं, विजय वर्मा जल्द ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में दिखाई देंगे, जिससे करीना कपूर खान अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।