सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाएंगे रूमी जाफरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाएंगे रूमी जाफरी

लेखक-निर्देशक रूमी जाफरी अब दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा स्क्रिप्ट के ऊपर फिल्म बनाने की सोच

रुमी जाफरी इन दिनों अपनी फिल्म चेहरे की रिलीज और प्रमोशन में व्यस्त थे। ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और ऑडियन्स को पसंद भी आ रही है। चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं। उनके साथ ही इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी नजर आईं हैं। रुमी ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी थी अब वह इस पर दोबारा काम करने की तैयारी कर रहे हैं।
1630138406 77994053
 रुमी जाफरी ने कहा है कि अब चेहरे रिलीज हो चुकी है तो अब मेरे पास मौका है उस स्क्रिप्ट पर काम करने का जो मैंने सुशांत के लिए लिखी थी। अब मैं सोच रहा हूं मैं ये फिल्म किसके साथ बनाऊं। जब भी मैं स्क्रिप्ट को देखता हूं तो मुझे सुशांत की याद आ जाती है। इसलिए मैं इसे वापस शेल्फ में रख देता था। अब एक साल से अधिक का समय हो गया है और यह उनकी पसंदीदा स्क्रिप्ट थी, इसलिए मैं इसे जरूर बनाऊंगा।’
इसके अलावा डायरेक्टर रिया को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फ्यूचर में ऐक्ट्रेस के साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिया पर बात करते हुए रूमी कहते हैं,’ हमें कोई हक नहीं बनता कि हम रिया पर किसी भी तरह का जजमेंट पास करें। उसके भाग्य का फैसला अदालत को करना है। इसके अलावा, हम अब जनता की धारणा में बदलाव देख रहे हैं और मुझे यकीन है कि यह भगवान की भी इच्छा है।’
1630138118 915121 rhea rumi sushant
रुमी ने हाल ही में कहा था -बीते साल इसी समय रिया को गोल्ड डिगर और चुड़ैल कहा जा रहा था। आज वह इस साल की मोस्ट डिजायरेबल वुमेन है। मेरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वह पोस्टर पर है और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई है। कोई ट्रोलिंग, कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं आ रहे हैं जिसका मतलब साफ है पब्लिक ने उसे स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें रुमी जाफरी सुशांत और रिया के साथ फिल्म बनाने जा रहे थे। इस फिल्म को लेकर तीनों कई बार मीटिंग भी कर चुके थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।