वेडिंग सीजन में हर फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगे Ruhani Sharma के साड़ी लुक्स, लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेडिंग सीजन में हर फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगे Ruhani Sharma के साड़ी लुक्स, लें इंस्पिरेशन

416851827183224349791151377482902671329769881n

एक्ट्रेस रूहानी शर्मा इस बेहद खूबसूरत रामा ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, रूहानी ने इस सिंपल प्लेन साड़ी को मॉडर्न डीप वी नेक कट स्लीव्स कंट्रास्ट मिंट ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है

416839706183224349491151371188700403981727967n

आजकल इस तरह के मॉडर्न साड़ी लुक्स सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं, आप भी रूहानी का ये साड़ी लुक ग्लोइंग न्यूड मेकअप और बढ़िया हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं

418190641183227575211151374887694321203820877n

किसी भी खास पार्टी फंक्शन या इवेंट पर एफर्टलेसली ग्रेसफुल और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस रूहानी शर्मा का ये पिंक साड़ी लुक देखकर इंस्पिरेशन ले सकती हैं

418111594183227575421151374754756228538011631n

अपनी रूहानी ने सॉफ्ट सिल्क फैब्रिक की लाइट पिंक साड़ी को स्ट्रैपी स्लीव्स डीप यू नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है, आप भी रूहानी शर्मा का ये साड़ी लुक मैसी बन, पिंक ग्लोइंग मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं

434169621183370866221151372631295717229112983n

एक्ट्रेस रूहानी शर्मा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट पर्पल कलर की कॉटन साड़ी को क्लासिक हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है, रूहानी का ये लुक काफी सिंपल और एलिगेंट है

434356587183370866491151375327950338782849466n

आप भी खास दिन पर खूबसूरत और मिनिमल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो रूहानी के पर्पल साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

434212302183370866401151378479031240756579468n

कॉटन साड़ी के साथ रूहानी की तरह मैसी हेयर स्टाइल और सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड झुमके स्टाइल कर लुक कंप्लीट करें

399727063183149425091151371118460975957500653n

खास नाइट वेडिंग पार्टीज और स्पेशल इवेंट्स पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने के लिए ट्रेंडी साड़ी की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस रूहानी शर्मा की ये खूबसूरत और ट्रेंडी साड़ी देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं

399759413183149425391151376188454424601794051n

इस लुक में रूहानी ने व्हाइट सिक्विन साड़ी को स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है

399727063183149425091151371118460975957500653n

आप भी रूहानी के इस साड़ी लुक को लो बन हेयर स्टाइल और हैवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं

35454788913908774751179046150793065740525160n

इस तरह की ट्रेडिशन साड़ी किसी भी खास इवेंट पर स्टाइल कर खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं

35443835664523116548561027216776027646399216n

आप भी रूहानी की तरह टाइट ब्रेडिड हेयर स्टाइल के साथ फ्रेश गुलाब और गोल्डन झुमकों से लुक ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।