सनी लियोनी के गाने मधुबन में राधिका नाचे को लेकर बवाल, संतों ने की वीडियो बैन करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी लियोनी के गाने मधुबन में राधिका नाचे को लेकर बवाल, संतों ने की वीडियो बैन करने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने आइटम नंबर से सबको एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में वो अपने नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस गाने पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन सामने आ रहे है। ज्यादातर लोग इस गाने का वीरोध कर रहे है। गाने में बेशक सनी ने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हों लेकिन मथुरा में इसका खास विरोध किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में संतों ने सनी लियोनी के इस नए वीडियो एलबम को बैन करने की मांग की है।
1640419615 sunny24decp
संतो का कहना है कि राधा उनके लिए पूजनीय हैं। सनी ने गाने पर अश्लील डांस किया है। ऐसे में उसे बैन कर देना चाहिए। उन्होंने डांस को अश्लील बताते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एलबम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।’
1640419724 132261482 703414683540280 7826917859758302664 n
बता दे, सनी लियोनी का यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ है। जिसके बाद ये गाना तेजी से वायरल हुआ, लेकिन इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस गाने के बोल ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ को लेकर लोगों का कहना है कि सनी जिस तरह से इसमें डांस कर रहीं हैं और वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है, राधा हमारे लिए पूजनीय हैं। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद से लोग इस गाने को बायकॉट कर रहे हैं।

मधुबन एक डांस ट्रैक गाना है। जिसे हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। फिलहाल मेकर्स को उम्मीद थी कि इस साल के अंत में ये गाना धूम मचाएगा ही साथ ही साल 2022 की शुरुआत भी इस गाने की धूम के साथ होगी। हालांकि अब ये गाना विवादों में घिर गया है। बता दे, ये गाना साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ का रिमिक्स है, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।