फिल्म संजू में ' रूबी का किरदार ' असल जिंदगी में कौन है ? 99% लोगों ने बताया गलत ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म संजू में ‘ रूबी का किरदार ‘ असल जिंदगी में कौन है ? 99% लोगों ने बताया गलत !

फिल्म संजू के किरदार ‘रूबी’ के बारे में जिसे अभिनेत्री सोनम कपूर ने निभाया है। फिर सवाल उठता

रूबी का किरदार कौन : बॉलीवुड में बेड बॉय वाली छवि के लिए मशहूर रहे संजय दत्त की बायोपिक करार दी गयी फिल्म संजू का जलवा बॉक्स ऑफिस पर शानदार चल रहा है। फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है और इस वक्त ये फिल्म करीब 250 करोड़ के आंकड़े के पास पहुँच चुकी है।

film sanju इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल भी उठे है। कहा जा रहा है की इस फिल्म में काफी बातें छुपाई गयी है और कुछ ऐसी घटनाएं और दृश्य है जो लोगों को भ्रमित कर रहे है। आज हम इस फिल्म के एक ऐसे ही किरदार की बात कर रहे है जो लोगों को समझ नहीं आ रहा कि ये असल जिंदगी में कौन है।

किस लड़की की तरफ इशारा है रूबी का किरदार

film sanju हम बात कर रहे है फिल्म के किरदार ‘रूबी’ के बारे में जिसे अभिनेत्री सोनम कपूर ने निभाया है। फिल्म रिलीज़ से पहले ये कहा जा रहा था सोनम कपूर इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार निभा रही है पर ये बात गलत साबित हुई।

रूबी का किरदारफिल्म रिलीज़ के बाद इस किरदार को संजय दत्त की पूर्व प्रेमिका टीना मुनीम बताया जो अब टीना अंबानी है। ऐसा होने के पीछे वजह ये भी लगाई गयी क्योंकि संजय और टीना मुनीम बचपन के दोस्त थे और लम्बे समय तक उन्होंने एक दुसरे को डेट किया।

रूबी का किरदारफिल्म में भी रूबी के किरदार को संजय के बचपन का प्यार दिखाया गया है। लेकिन फिल्म में संजय का किरदार रूबी को धोखा देता है पर असल जिंदगी में टीना मुनीम ने ही संजय दत्त को उनके गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से छोड़ने का फैसला लिया था।

रूबी का किरदारतो फिर सवाल उठता है की ये रूबी का किरदार था कौन ? तो आपको बता दें की रूबी नाम की कोई भी गर्लफ्रेंड संजय दत्त की जिंदगी में नहीं थी। संजय की 350 गर्ल फ्रेंड्स थी जिन सभी को जिक्र इस फिल्म में नहीं किया गया है।

रूबी का किरदारउन सारी गर्ल फ्रेंड्स को रूबी के काल्पनिक किरदार के जरिये ये दिखाने की कोशिश की गयी है की संजय रिश्तों को लेकर उस वक्त कितने गैर जिम्मेदाराना थे। ये रूबी का किरदार किसी एक शख्स की तरफ इशारा नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।