छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली रुबीना दिलैक आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर छोटे परदे के कई फेमस सीरियल से घर-घर में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली हैं। वही एक्ट्रेस छोटे पर्दे के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। जहां रुबीना बॉलीवुड फिल्म ‘अर्ध’ में भी नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अब टीवी और बॉलीवुड के बाद रुबीना जल्द ही पंजाबी इंडस्ट्री में अपना कदम रखने जा रही हैं। जिसके घोषणा अब खुद एक्ट्रेस ने ही कर दी है
दअरसल लम्बे समय से रुबीना के फैंस उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रुबीना अपने हालिया इंटरव्यू में अपने कुछ प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करती हुई दिखी हैं। जहां रुबीना यह कहते दिखी हैं की- वो जल्द ही गायक और अभिनेता इंदर चहल के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ रुबीना ने बताया की- “हिमाचल और पंजाब सिस्टर स्टेट्स हैं, हमारे घरों में हमेशा पंजाबी फैमिलीज का आना-जाना रहा है। इसलिए, मेरे लिए स्क्रिप्ट में भाषा समझना काफी आसान था। इसके अलावा, मेरी शादी एक पंजाबी लड़के से हुई है, इसलिए पिछले कई सालों से मेरे जीवन पर पंजाबी प्रभाव गहरा रहा है।”
बता दे की रुबीना हिमाचल की ही रहने वाली हैं। इसी के साथ रुबीना यह भी कहती दिखी हैं की- मैंने बहुत पहले ही पंजाबी फिल्म करने का फैसला कर लिया था, लेकिन सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थी। यह फिल्म मेरी उम्मीदों पर खरी उतरती है कि मैं अपनी पहली फिल्म में कैसी दिखना चाहती थी, यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा और कॉमेडी से भरी हुई है।
बता दे की रुबीना जहां हिमाचल से आती हैं तो वही अभिनव पंजाब से ताल्लुख रखते हैं। यही वजह हैं ही दोनों ही कपल को पंजाबी फ़िल्में पसंद हैं। अपने इंटरव्यू में रुबीना ने बात का जिक्र भी किया की मैं और अभिनव दोनों साथ बैठकर अधिकांस पंजाबी फिल्में देखा करते हैं।
पंजाबी इंडस्ट्री अपने कॉन्सेप्ट, शूट और स्क्रिप्ट में वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पंजाबी म्यूजिक और भांगड़ा पर तो पूरी दुनिया नाचती है। वही अब रुबीना के पंजाबी इंडस्ट्री में कमबैक की खबर सुनकर फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस को उनके इस नए शुरुआत के लिए ढेरो बधाइयां देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।