विंटर ड्रेस में कहर ढाती नज़र आयी रुबीना दिलैक, फैंस ने कह डाली ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विंटर ड्रेस में कहर ढाती नज़र आयी रुबीना दिलैक, फैंस ने कह डाली ये बात

टीवी जगत की जानी-मानी हसीनाओ में शुमार रुबीना दिलैक पूरे टीवी वर्ल्ड में अपने अभिनय के लिए काफी

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक जो आज टीवी का एक ऐसा चेहरा बन चूँकि हैं जिसे शायद ही कोई न जनता हो। रुबीना ने अपने करियर में कई उतर चढाव का सामना किया हैं लेकिंन आज वह जिस मुकाम पर पहुंची हैं उस मुकाम तक पहुंचने का सपना हर एक एक्टर देखता हैं। जहाँ एक और रुबीना दिलैक अपने बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन को लेकर पूरे टीवी जगत में चर्चित रहती हैं तो वही उनका ट्रेंडी लुक भी हमेशा लोगो का अट्रैक्शन अपनी ओर खींचने में कारगर रहता हैं। 
1675930912 329397458 238420601850430 7239797169717399418 n
रुबीना का फैशन सेंस कितना कबिलिये तारीफ हैं इस बात में तो कोई दो-राह नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं साथ ही अपने जीवन से जुडी हर एक अपडेट सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस तक पहुँचाती रहती हैं। ऐसे में फिर एक बार रुबीना ने अपने लेटेस्ट लुक से अपने फैंस को दंग कर दिया जिसमे उनका लेटेस्ट लुक इस कदर हॉट और क्लासी नज़र आया कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
विंटर वाइट ड्रेस 
1675930921 329547474 676435177610632 395919756274047009 n
इस लिस्ट में सबसे पहले रुबीना का विंटर लुक देखने को मिलता हैं जिसमे वह हॉट तो लगी ही साथ ही उन्होंने अपने फैंस को विंटर में खुद को कैसे क्लासी और हॉट दिखा सकते हैं इसकी भी कई टिप्स दी। इस लुक में रुबीना वाइट स्वेटर और ग्रे स्कर्ट में नज़र आयी। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसके साथ एक लॉन्ग चैन विद पैंडेंट पहना हुआ हैं साथ ही सर पर एक कैप भी पहनी जिसमे वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। 
सिल्वर शिमरी आउटफिट 
1675930937 316371541 500099218744851 2295086504283975833 n
बात करे रुबीना के एक और लुक की तो इस लुक में रुबीना एक सिल्वर कलर की शिमरी आउट फिट में नज़र आयी, इसमें एक्ट्रेस का लुक कबिलिये तारीफ था इस दौरान उन्होंने कई पोसेस में अपनी फोटोज क्लिक कराई साथ ही अपने लुक को और स्वेगी बनाने के लिए रुबीना एक ब्लैक कलर के गॉगल्स पहने नज़र आई।  
वाइट कट-ऑउट ड्रेस 
1675930947 316703802 673087734183453 3752983797269765794 n
इस लुक में तो मानो रुबीना ने कोहराम ही मचा दिया था रुबीना का ये वाइट कट-आउट ड्रेस किसी को भी दीवाना करने के लिए काफी था इस लुक में रुबीना का ड्रेस वाइट और गोल्डन वर्क से कवर-अप हैं। साथ ही रुबीना ने अपने इस लुक को लूस चोटी के साथ कम्पलीट किया। 
रुबीना का वर्क फ्रंट 
1675930960 312272746 796482044981842 7010142551221298626 n
बात करे रुबीना के वर्क फ्रंट की तो रुबीना टीवी पर काफी हिट शोज़ में नज़र आ चूँकि है। रुबीना कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं और उन्होंने सीजन की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। बॉलीवुड में अपना डेब्यू करते हुए उन्होंने फिल्म ‘अर्ध’ में राजपाल यादव के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसका प्रीमियर Zee5 पर 10 जून को हुआ था। 
1675931007 307710277 1291487638347219 57634661055540044 n
इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री ने रोहित शेट्टी के हिट स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में भी भाग लिया और वह फाइनलिस्ट में से एक बन गईं थी। इस शो के बाद, रुबीना को कलर्स के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ के मंच पर अपने असाधारण डांस मूव्स से आग लगाते हुए देखा गया था जिसमे उनको फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।