रुबीना दिलैक के एक्स अविनाश सचदेव का फिर टूटा रिश्ता, पहले भी हो चूका तलाक, अब क्या है रोका टूटने की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुबीना दिलैक के एक्स अविनाश सचदेव का फिर टूटा रिश्ता, पहले भी हो चूका तलाक, अब क्या है रोका टूटने की वजह?

टीवी के पॉपुलर कपल कहे जाने वाले एक्टर अविनाश सचदेव और एक्ट्रेस पलक पुरसवानी अब हमेशा-हमेशा के लिए

टीवी के पॉपुलर कपल कहे जाने वाले एक्टर अविनाश सचदेव और एक्ट्रेस पलक पुरसवानी अब हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं। अविनाश और पलक पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों जल्द ही शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। इतना ही नहीं, अविनाश और पलक का साल 2021 में ही रोका हुआ था। लेकिन इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में परेशानियां आनी शुरू हो गईं। इसी वजह से अब अविनाश और पलक ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है और इस बात पलक पुरसवानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कन्फर्म भी किया है।
1642405499 69488142 529582234444506 6594752867595769456 n
पलक पुरसवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने और अविनाश के ब्रेकअप को सच बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर रिश्ता उतार-चढ़ाव का सामना करता है। कई दिक्कतें आती हैं, जो हर किसी के लिए नार्मल होती हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिसे सुलझाया नहीं जा सकता है। मेरी लाइफ में प्यार से पहले सम्मान और वफादारी आती है। हम जो चार साल साथ रहे हैं मैं उसका सम्मान करती हूं और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। मैं सिर्फ ये बताना चाहती हूं कि मैं अब पहले से अच्छी जगह पर हूं। मैंने उन्हें उन चीजों के लिए माफ किया है, जिसकी उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी।’
1642405549 950610 avinashsachdev palakpurswani wedding
पलक पुरसवानी ने अपने ब्रेकअप को काफी खराब बताया है। उनका कहना है, ‘ब्रेकअप कभी आसान नहीं होता है और यह इंसान को कड़वा बना देते हैं। मैंने भी इसे स्वीकार कर लिया है और अब मैं आगे बढ़ गई हूं। मैंने महसूस किया है कि कुछ लोग आपके बीते दिनों का हिस्सा हैं और आपके भाग्य का हिस्सा हैं। साथ ही, उनके कामो ने मेरे लिए आगे बढ़ना आसान बना दिया।’
1642405527 29403172 157599488259051 3250387595565203456 n
अविनाश सचदेव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पहली शादी साल 2015 में शामली देसाई से हुई थी। दोनों ने टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में एक साथ काम किया था। हालांकि, साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। अविनाश टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी डेट कर चुके हैं। अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। अनिवाश ‘छोटी बहू’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘कुबूल है’ जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं, पलक ‘बड़ी देवरानी’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और ‘बड़े भईया की दुल्हनिया’ जैसे शोज में दिखाई दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।