रैंप पर वॉक करते हुए मुंह के बल गिरते-गिरते बची Rubina Dilaik, फिर किया कुछ ऐसा की हो गईं ट्रोल Rubina Dilaik Narrowly Escaped Falling On Her Face While Walking On The Ramp, Then Did Something That Got Trolled
Girl in a jacket

रैंप पर वॉक करते हुए मुंह के बल गिरते-गिरते बची Rubina Dilaik, फिर किया कुछ ऐसा की हो गईं ट्रोल

अभिनेत्री रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) एक अवॉर्ड शो में रैंप पर वॉक करते हुए गिरने से बाल-बाल बचीं, लेकिन उन्होंने अपनी सैंडल उतार दीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ चलना जारी रखा। उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने इसे ओवरएक्टिंग बताया।

  • रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गिरते गिरते बची
  • वीडियो में रुबीना दिलैक का पैर अचानक उलझ जाता है और फिर जो उन्होंने किया उसकी चर्चा हो रही

4321

रुबीना दिलैक का नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में गिना जाता है। शादी के पांच साल बाद नवंबर 2023 में एक्ट्रेस जुड़वां बच्चियों की मां बनीं, जिनका हाल ही में एक्ट्रेस ने चेहरा दिखाया। वहीं एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं।

रैंप वॉक करते गिरते गिरते बची रुबीना

रुबीना दिलैक बीती रात डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप वॉक कर रही थीं। जहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैशन शो के दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का कढ़ाई वाला लहंगा पहना था लेकिन जब वो रैंप पर वॉक कर रही थीं तो रनवे पर उनका पैर फिसल गया। इस दौरान एक्ट्रेस बाल-बाल चेहरे के बल गिरने से बचीं। हालांकि, उन्होंने इस सिचुएशन को बहुत अच्छे से हैंडल किया। रुबीना तुरंत अपनी सैंडल उतारती हैं, बालों को झटकती हैं और आगे की ओर चलने लगती हैं।

सैंडल खोलकर साइड में फेंक देती हैं रुबीना

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रुबीना अपनी हील्स उतार देती हैं और नंगे पैर रैंप पर चलना शुरू कर देती हैं। इस दौरान वह चेहरे पर हल्की मुस्कान और गजब का कॉन्फिडेंस बनाए रखती हैं। रुबीना के इस एटीट्यूड की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। रुबीना के इस वीडियो को अर्चना कोचर ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। हालांकि, कुछ फैन्स इसे ओवर एक्टिंग बताते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ओवरस्मार्ट और ओवर कॉन्फिडेंट। दूसरे ने लिखा- ‘यह नेचुरल नहीं है। वह ओवर एक्टिंग कर रही है।’ तीसरे ने लिखा- ‘यह बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग थी।’

rubinadilaik 1726547399 3458852743258160146 302134215

 

मिनिमल मेकअप में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

रुबीना ने लहंगे के साथ मैचिंग नेट का दुपट्टा कैरी किया था। इसके साथ ही उनका मिनिमल मेकअप और हैवी ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ खुला छोड़ा था। वॉक खत्म करने के बाद उन्होंने हाथों से हार्ट शेप बनाकर फैंस को अपना प्यार दिया। रुबीना शादी के दस साल बाद मां बनी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।