Rubina Dilaik Looks: ग्रीन फिशकट गाउन में मोरनी बनकर छाईं रूबीना दिलैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rubina Dilaik Looks: ग्रीन फिशकट गाउन में मोरनी बनकर छाईं रूबीना दिलैक

471958234184834549660542168643876487401106961n

टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक की कुछ तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिसमें काफी वक्त बाद एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखने को मिला

471855831184834549120542166815289374426213961n

रुबीना दिलैक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो अब फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही हैं

4709167641848345493005421697015778360950183n

रुबीना इन तस्वीरों में लंबे वक्त के बाद ग्लैमरस अवतार में नजर आई, एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का गाउन पहना है

471637567184834549570542164920163178262378671n

एक्ट्रेस ने तस्वीरों में ग्रीन कलर का फिशकट गाउन कैरी किया है, जिसमें आगे की तरफ नेट का डिजाइन बना हुआ है

471958234184834549660542168643876487401106961n

रुबीना ने अपना ये हसीना अवतार बालों में मैसी बन, ग्लोसी मेकअप और रेड कलर के ज्वेलरी के साथ पूरा किया है

471820801184834549810542168096974411287530229n

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा कि, ‘हम चाहे जितना भी पीछा करें, पीछे भागें या उसे कसकर पकड़ने की कोशिश करें, भगवान के पास हमेशा हमारे लिए बड़ी योजनाएं होती हैं..ये शाम मेरे लिए उनकी योजनाओं में से एक थी. प्रक्रिया पर भरोसा रखें और जाने दें’

471929542184834549690542162517579210802500771n

बता दें कि रुबीना दिलैक पिछले साल जुड़वा बेटियों की मां बनी थी, जिनकी फोटोज अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं

4709167641848345493005421697015778360950183n

रूबीना ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘छोटी बहू’ से शुरू किया था, इसके अलावा उनका शो ‘शक्ति’ भी काफी ज्यादा हिट रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।